लखनौर, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के रहिका गांव में झंझारपुर – मधेपुर मुख्य सड़क पर सड़क दुर्घटना में ई रिक्शा का संतुलन बिगड़ने से एक 7 वर्षीय वर्षीय बच्चे की मौत हो (Boy dies after being crushed by e-rickshaw in Lucknow) गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार बालक अपने दादा जगदीश महतो के साथ मुक्तिनाथ महादेव मंदिर से अपने घर वापस जा रहा था। सड़क पार करने वो ई-रिक्शा के चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से फौरन उसे सीएचसी लखनौर लाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक बालक की पहचान थाना क्षेत्र के रहिका गांव के आलोक कुमार महतो उर्फ दुर्गानंद के 7 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में बताया गया।