राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना को साकार करेगी सहकारिता
मधुबनी देशज रिपोर्ट के अनुसार बिहार के ब्रांड तरकारी से जिले के गांव की आर्थिक हालत में सुधार लाया जायेगा। सब्जी के उत्पादक किसान एवं उपभोक्ताओं के हित की सुरक्षा के लिए महत्वाकांक्षी योजना शुरू की गयी है। इसका लाभ गांव के उसे गरीब और छोटे किसानों को अधिक मिलेगा जो अबतक मुख्य धारा से अलग थलग रहे हैं।
सहकारिता के संयुक्त सचिव सह प्रबंध निदेशक वेजफेड आनंद शर्मा ने बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन योजना के क्रियान्वयन को लेकर मधुबनी जिले में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बताया कि सब्जी उत्पादकों एवं ग्राहकों के लिए त्रिस्तरीय सहकारी समितियों के माध्यम से प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड स्थापित करना है। जिससे सब्जी उत्पादकों को उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिल सके तथा उपभोक्ताओं को गुणवर्तापूर्ण सब्जी की सुनिश्चित आपूर्ति प्रतिस्पर्धात्मक दर पर हो सके।
इस त्रिस्तरीय सहकारी संचरना के तहत जिले में उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। बताया यह एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसे वर्तमान में सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। वेजफेड टीम एवं इससे सम्बध संघ व प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लि0 योजना के ब्राण्ड “तरकारी“ को नई ऊंचाईयों को ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला सहकारिता पदाधिकारी अमृतांश ओझा ने मौके पर जिले में सब्जी उत्पादन की संभावना को रेखांकित किया। कहा यहां पर अच्छी मात्रा में सब्जी का उत्पादन हो रहा है। पर आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं हो रहा है। इस योजना से हर क्षेत्र में सुधार होंगे।
समिति का होगा गठन
सहकारिता के संयुक्त सचिव सह प्रबंध निदेशक वेजफेड आनंद शर्मा ने बैठक में जानकारी दिया गया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के सब्जी उत्पादकों एवं ग्राहकों के लिए त्रिस्तरीय सहकारी समितियों के माध्यम से प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड स्थापित करना है,जिससे सब्जी उत्पादकों को उत्पाद का लाभकारी मूल्य मिल सके तथा उपभोक्ताओं को गुणवर्तापूर्ण सब्जी की सुनिश्चित आपूर्ति प्रतिस्पर्धात्मक दर पर हो सके।
इस त्रिस्तरीय सहकारी संचरना के तहत पटना संघ तथा तिरहुत संघ गठित एवं कार्यरत है। तत्काल संघ द्वारा सब्जी व्यवसाय के वास्तविक अनुभव को प्राप्त करने एवं इस में निहित चुनौतियों के आकलन के उद्देश्य से कार्यरत मोबाईल वैन के माध्यम से पटना एवं मोतिहारी शहरी क्षेत्र में खुदरा सब्जी बिक्री की जा रही है। इन दोनो संघो में वर्तमान में 10 हजार से ज्यादा सब्जी उत्पादक किसान प्रखण्ड स्तरीय सब्जी उत्पादक समितियों के सदस्य बन चुके है।
क्या कहते हैं सहकारित अधिकारी
जिला सहकारिता पदाधिकारी अमृतांश ओझा ने बताया कि इस योजना से गांव में आर्थिक समृद्धि आयेगी। बेहतर बाजार किसानों को मिलेगा। इस योजना के लिए विभाग लगातार काम कर रही है।








