back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani के बेनीपट्टी में भोज विवाद में सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: भोज को लेकर हुए विवाद में भाई ने पीट पीटकर सगे भाई को उतार डाला मौत के घाट, बेनीपट्टी थाना के शाहपुर पंचायत के विशेलडुगामा वार्ड-3 की दर्दनाक घटना, देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी के विशेलडुगामा में विलाप करते मृतक गोविंद के परिजन

बेनीपट्टी मधुबनी देशज टाइम्स। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के विशेलडुगामा में भोज को लेकर हुए विवाद में भाई ने सगे भाई को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। मृतक की पहचान विशेलडुगामा वार्ड 3 के पूर्व पंचायत सचिव रत्नेश्वर पासवान के पुत्र गोविंद पासवान (55) के रूप में (Brother beaten to death in Benipatti) हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद पासवान और बैजू पासवान सगे भाई हैं। दोनों भाई का घर भी वार्ड 3 में ही मध्य विद्यालय और तालाब के निकट एक दूसरे से सटा हुआ है। साथ ही गोविंद के पिता पूर्व पंचायत सचिव रत्नेश्वर पासवान वार्ड 3 में ही पुल के निकट बगीचे में घर बना रहते हैं।

रत्नेश्वर पासवान के भाई विशेश्वर पासवान का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। जिसका इस बीच श्राद्ध कर्म और भोज होनेवाला है। इसी भोज को लेकर मंगलवार को गोविंद और बैजू में कहासूनी हो गयी, जो देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया।

अगले दिन बुधवार की सुबह गोविंद अपने पिता के बगीचे में स्थित घर से पिता के लिए चाय लेने के लिए विद्यालय के निकट स्थित अपने घर आ रहे थे, जहां बैजू पासवान व उनकी पत्नी नीलू देवी अपने पुत्र पुत्रियों के साथ मिलकर गोविंद को तालाब के समीप घेर कर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया।

घटना की सूचना गोविंद के परिजन को मिलीं, जहां सभी परिजन दौड़े – दौड़े पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े हुए गोविंद को उठा कर इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख मधुबनी रेफर कर दिया। मधुबनी सदर अस्पताल में भी चिकित्सक ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया, जहां पटना पहुंचते पहुंचते गोविंद की मौत हो गयी।

इधर, घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस और एसडीपीओ को दी गयी। जहां एसडीपीओ नेहा कुमारी थाना पुलिस की टीम के साथ गुरुवार की सुबह विशेलड्डूगामा पहुंच मृतक के परिजनों से मिल घटना के संबंध में पूर्ण जानकारी ली और घटनास्थल का भी जायजा लिया। साथ ही एसएचओ को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया।

बता दें कि मृतक को 6 पुत्र व 1 पुत्री सहित 7 संतान है। जिसके सर से पिता का साया उठ गया। वहीं सूत्रों की माने तो जब बैजू और उसके परिजन गोविंद के साथ मारपीट कर रहे थे। उस बीच अगर कोई बचाने का प्रयास भी करता था तो बैजू व उसके परिजन बचाने वाले के ऊपर भी हमला कर दे रहे थे।

उधर, घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani के लोगों — हो जाओ तैयार, 1 अप्रैल से नगर निगम दिखेगी ACTION में
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें