पूर्णिया, देशज न्यूज। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्णिया में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। बूचन यादव, बालो यादव व अखिलेश यादव के बीच कई दशकों से गैंगवार हो रहा है। गैंगवार को लेकर लगातार हत्या की वारदात हो रही है।
जिले के रघुवंश नगर ओपी का मोजमपट्टी गांव में बुचन यादव की ओर से मुंशी की जिंदा जला कर निर्मम हत्या कर दी गई। बुचन यादव के ईंट-भट्ठा से मुंशी पप्पू सिंह का जला हुआ विभत्स शव आज बरामद हुआ। बुचन यादव के साढ़ु गुड्डू का कहना है कि विपक्षी अखिलेश यादव और भूषण यादव ने ही जला कर पप्पू सिंह की हत्या की है।
उन्होंने कहा कि पप्पू सिंह, बूचन यादव के ईट-भट्ठा पर करीब 25 वर्षों से काम कर रहा था। बीती रात अपने बेटी से भी उसने मोबाइल से बात की थी लेकिन सुबह ईंट भट्ठा में पूरी तरह जला हुआ उनका शव बरामद हुआ। बुधवार सुबह सूचना मिलते ही रघुवंश नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। रघुवंश नगर थाना प्रभारी महादेव कामत ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह शव पप्पू सिंह का है। फिलहाल मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। शव पूरी तरह जल चुकी है, जिस कारण पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजना पड़ेगा।
बूचन यादव के साढ़ूू का कहना है कि मोजमपट्टी गांव में बूचन यादव, बालो यादव व अखिलेश यादव के बीच कई दशकों से गैंगवार हो रहा है जिसमें अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। सिर्फ जनवरी 2021 में ही चार लोगों की हत्या हो चुकी है
- Advertisement -







