बक्सर। इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहना गांव के समीप गुरुवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से आशा खातून (32 ) और उसकी दो वर्षीय पुत्री आलिया (Mother-daughter killed in road accident, two injured) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के वक्त आशा खातून अपनी पुत्री और पति के साथ बाइक पर सवार होकर कही जार ही थी कि अचानक इटाढ़ी-सरेंजा मार्ग पर बरहना गांव के समीप ही हादसे का शिकार बन गई।
आशा बरहना गांव की ही रहने वाली थी। इस हादसे में पति समेत एक अन्य व्यक्ति गम्भीर अवस्था में घायल स्थानीय सदर अस्पताल में ईलाजरत है। घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल से शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा रही है।