बिहार में आधी रात को खुला था बैंक, हाफ पैंट में पहुंच गए अपराधी और हथियार के बल पर आठ लाख रुपए लेकर चलते बने। ( Small finance bank of the village was kept open at midnight criminals ran away after looting eight lakh rupees. )
बक्सर। जिले में डुमरांव थाना क्षेत्र के नंदन गांव स्थित स्माल फाइनेंस बैक से हथियार बंद अपराधियों ने घावा बोल कर आठ लाख रुपये लूट लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्री 11 बजे पांच-छह की संख्या में रहे हथियार बंद अपराधियों ने पिस्टल की बट से पहले गार्ड को घायल कर दिया,फिर आराम से बैंक में कार्यरत कुछ कर्मियों को बंधक बना आठ लाख रुपये लूटकर फरार हो गये।
थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम ने बताया
लूटेरों की सीसीटीवी कैमरे पर नजर नही पड़ने से उसे यू ही छोड़ दिया गया। इसकी वजह से सभी वारदात कैमरे में कैद हो गया। थानाध्यक्ष विन्देश्वरी राम ने बताया की पूर्व में बैंक के देर रात खोले जाने और काम काज करने को लेकर बैंक प्रबंधक को आगाह किया गया था। घटना को लेकर बुधवार सुबह पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की शिनाख्त करने में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक लूट की घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों में से दो जींस पेंट और सभी लुंगी तथा हाफ पेंट की लिवास में थे।लूट के दौरान किसी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया गया।गम्भीर रुप से घायल गार्ड का इलाज स्थानीय सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस गार्ड के दर्ज बयान के आधार रात्री प्रहर में बैंक में कार्यरत कर्मियों से भी पूछ ताछ करने में जुटी है। ( Criminals ran away after looting eight lakh rupees in Bihar. )