बिहार के रोहतास से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र अंतर्गत डिहरी-तिलौथू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार तड़के मनहनीया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन लड़कों की मौत हो गई है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
पुलिस के अनुसार मृतकों में सासाराम प्रखंड के गंसाडीह पंचायत के बीडीसी बंसीधर सेठ के 21 वर्षीय पुत्र राहुल सेठ, वीरेन्द्र सेठ के 16 वर्षीय पुत्र सोनू सेठ व उपेंद्र सेठ के 12 वर्षीय पुत्र अंकुश सोनी हैं। सभी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के रहने वाले हैं। टक्कर इतना जोरदार था कि तीनों बाइक सवारों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।
घटना के बारे में पीड़ित परिजनों ने बताया कि तीनों लड़के बाइक पर सवार हो गांव से तिलौथू एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से वापसी के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि मृतक राहुल सोनी तथा सोनू सोनी परिवार के बड़े सदस्य थे। अंकुश सोनी घर का इकलौता चिराग था।
थानाध्यक्ष कृपाल ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।