back to top
12 नवम्बर, 2024
spot_img

बिहार में अब अंकों से होगी जातियों की पहचान, कोड बताएगा आप किस जाति के हैं….ये होंगे आपके खास नंबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में जाति जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत 15 अप्रैल से होने जा रही है। इसके लिए क्षेत्र प्रगणकों का प्रशिक्षण जोरों पर है। दूसरे चरण में जाति जनगणना मोबाइल ऐप-बीजगा (बिहार जाति अधारित गणना) के जरिए की जाएगी।

बिहार में जातियों के लिए कोड तय कर दिया गया है। किसकी कौन सी जाति, यह अंकों से पता चल जाएगा। जाति आधारित गणना के लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। हर जाति का एक अलग कोड अंकों के रूप में होगा। जाति आधारित गणना के प्रपत्र के अलावा पोर्टल और एप पर जातियों के नाम के साथ यह विशेष अंक रहेगा।

सवर्ण जातियों की बात करें तो कायस्थ का कोड 22, ब्राह्मण के लिए 128, राजपूत के लिए 171 तो भूमिहार के लिए 144 है। कुर्मी जाति का अंक 25 और कुशवाहा कोइरी का 27 है। यादव जाति में ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मीनारायण गोला के लिए कोड संख्या 167 है। पढ़िए पूरी खबर

जाति पूछ कर गणनाकर्मी अंक अंकित करेंगे। 15 अप्रैल से होने वाली दूसरे चरण की गणना में 215 व एक अन्य मिलाकर कुल 216 जातियों की आबादी की गिनती होगी। 11 अप्रैल तक अधिकारियों से लेकर गणनाकर्मियों तक को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इसमें 17 कॉलम और 214 जाति के नामों की सूची है। हर जाति के लिए अगल कोड की व्यवस्था की गई है। यानी अब जातियों की पहचान उनके कोड संख्या के जरिए होगी। अब अंकों से पता चल जाएगा कि कौन किस जाति का है। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने पिछले साल (2022) में दो जून को जातिगत सर्वेक्षण को मंजूरी दी थी।

इस सर्वेक्षण में 12.7 करोड़ जनसंख्या, 2.58 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा जो 31 मई को पूरा होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, जाति आधारित गणना के प्रपत्र के अलावा पोर्टल और एप पर जातियों के नाम के साथ विशेष अंक (कोड) रहेगा।

214 जातियों में 203 हिंदू और मुसलमानों के बीच अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और उच्च जातियां हैं। इसके भीतर ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की जांच के लिए एक अलग कोड भी है। इसके अतिरिक्त विभिन्न जिलों से प्राप्त स्वतंत्र प्रतिवेदनों के आधार पर ड्रापडाउन बाक्स में 11 नई जातियों को जोड़ा गया है।

इन जातियों में गोलवारा, बंगाली कायस्थ, दारजी, खत्री, धारामी, सुतिहार, नवेसूद, भूमिज, बहेलिया, रस्तोगी और केवानी शामिल हैं। बनिया जाति को कोड संख्या- 124 में रखा गया है सभी जातियों को अलग-अलग कोड दिया गया है। इसमें बनिया जाति को कोड संख्या- 124 में रखा गया है।

इसमें सूड़ी, गोदक, मायरा, रोनियार, पंसारी, मोदी, कसेरा, केसरवानी, ठठेरा, कलवार, कमलापुरी वैश्य, माहुरी वैश्य, बंगी वैश्य, वैश्य पोद्दार, बर्नवाल, अग्रहरी वैश्य, कसौधन, गंधबनिक, बाथम वैश्य, गोलदार आदि शामिल हैं।

यादव जाति के लिए कोड यादव जाति के लिए कोड संख्या 167 निर्धारित किया गया है जिसमें ग्वाला, अहीर, गोरा, घासी, मेहर, सदगोप, लक्ष्मीनारायण गोला शामिल हैं। सवर्ण जातियों के लिए कोड सवर्ण जातियों के लिए भी अलग कोड है। कायस्थ के लिए कोड 22 निर्धारित किया गया है तो ब्राह्मण के लिए 128। वहीं राजपूत के लिए 171 और भूमिहार के लिए 144 है। कुर्मी जाति का अंक 25 और कुशवाहा कोइरी का 27 है।

अलग कोड की मांग कर रहे कलवार जाति के लोग कलवार जाति ने बनिया के कोड के अंतर्गत रखे जाने का विरोध किया है। उनका कहना है कि बिहार में कलवार बहुसंख्यक जाति है इसलिए उन्हें अलग कोड दिया जाए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga’s Jalley CHC Major Milestone — एक दिन में 25 महिलाओं का सफल Sterilization; जल्द शुरू होगी सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा

जाले |जाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को आयोजित परिवार कल्याण शिविर के...

Darbhanga में 19 वर्षीय अपहृत युवती बरामद, मुंह पर ओढ़नी बांधकर किया था Kidnap; 5 नामजद की तलाश में पुलिस

जाले | थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत 19 वर्षीय युवती को पुलिस...

Major Road Accident in Darbhanga — भाभी को मायके छोड़कर लौट रहे युवक की मौत

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | बहेड़ा–सकरी मुख्य मार्ग पर हावीभौआड़ गांव के पास बुधवार...

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर...जाले- रतनपुर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें