मोतिहारी में सीबीआई की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोतिहारी के कस्टम अधीक्षक संजय सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने कस्टम अधिकारी को अपने साथ पटना ले कर गई है। घूसखोर संजय सिंह इससे पहले रक्सौल और मुजफ्फरपुर में पोस्टेड थे। अब उनकी वह कुंडली भी खंगाली जाएगी कि वहां क्या गुल इन्होंने खिलाया था।
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी कस्टम के अधीक्षक संजय सिंह को सीबीआई की टीम गिरफ्तार करते हुए इलाइची व्यवसायी से संजय सिंह के एक लाख रुपए के डिमांड का पर्दाफाश कर दिया है, जो 60 हजार पर फाइनल हुआ।
व्यवसायी ही पैसा देने गया था, जिसके दौरान अधीक्षक संजय सिंह को सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि तीन महीने पूर्व संजय सिंह की नियुक्ति मुजफ्फरपुर से मोतिहारी हुई थी जबकि उससे पहले वह रक्सौल में थे।
मिली जानकारी के अनुसार कस्टम अधीक्षक संजय सिंह ने एक इलाइची व्यवसायी से कस्टम क्लीयरेंस करने के नाम पर एक लाख रुपया रिश्वत की मांग की थी।बताया जा रहा है,कि 60 हजार रुपये पहले बाकी रुपये कस्टम क्लीयरेंस के बाद देने की बात हुई थी।
हालांकि इस बीच व्यवसायी ने इसकी सूचना सीबीआई को दे दिया।सूचना के साथ ही सीबीआई की टीम एक दिन पूर्व ही मोतिहारी पहुंच कर अलग अलग स्थानों पर ठहरे हुए थे। डील के अनुसार शनिवार को व्यवसायी ही पैसा देने गया था। जिसके दौरान अधीक्षक संजय सिंह को सीबीआई ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।जानकारी के अनुसार टीम ने इस दौरान कस्टम अधीक्षक के कार्यालय कक्ष और निवास की भी तलाशी ली है।
जानकारी के अनुसार, तीन महीने पूर्व संजय सिंह की नियुक्ति मुजफ्फरपुर से मोतिहारी हुई थी जबकि उससे पहले वह रक्सौल में पदस्थापित थे। फिलहाल सीबीआई टीम आगे की कार्रवाई के लिए गिरफ्तार कस्टम अधीक्षक को लेकर पटना गई है।