मुख्य बातें: मधुबनी में सेविका व सहायिकाओं ने अपनी मांगों को लेकर किया सड़क जाम, समाहरणालय में घुसकर काटा बवाल, हल्ला हंगामा व लॉ एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास करने के आरोप में दर्जनों सेविका व सहायिकाओं पर प्राथमिकी दर्ज
समीर कुमार मिश्रा, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी में अपनी मांगों को लेकर धरना देने वाली आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की ओर से प्रदर्शन के दौरान सड़क जाम किया गया और समाहरणालय के अंदर घुस कर बबाल काटा।
सूचना पाकर पहुंचे सदर एसडीएम अश्विनी कुमार और सदर डीएसपी राजीव कुमार बल के साथ पहुंच कर सभी को समाहरणालय से बाहर किया और सड़क जाम को खत्म कराया।
वहीं, सड़क जाम के दौरान समाहरणालय में ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा हल्ला हंगामा करने व लॉ एंड आर्डर की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास करने के आरोप में दर्जनों से ज्यादा सेविका और सहयिकाओं पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने नगर थाना में आधा दर्जन
नामजद और दो हजार अज्ञात आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं पर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। इस बात की जानकारी सदर एसडीएम ने दी। वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र और एक ई रिक्शा को जब्त कर लिया गया है।