Bihar News| Ayodhya Darshan News| Chhapra News| अयोध्या दर्शन कर लौट रहे दंपती कार में जिंदा जल गए। इसमें पत्नी की मौत हो गई। पति किसी तरह शीशा तोड़कर अपनी जान बचाईं। बड़ी खबर छपरा से है। जहां, अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन कर घर लौट रहे दंपती के साथ भयानक हादसा हो गया।
Bihar News| Ayodhya Darshan News| Chhapra News| कार में आग लग गई। इससे पत्नी की मौत, शीशा फोड़कर पति..
कार में आग लग गई। इससे पत्नी की मौत हो गई। वहीं, पति किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकले। लेकिन, पिछली सीट पर बैठी पत्नी को वह बचा नहीं सके। पत्नी की कार के भीतर (Couple returning after visiting Ayodhya in Chhapra burnt alive in car, wife dies) ही जलकर मौत हो गई।
Bihar News| Ayodhya Darshan News| Chhapra News| तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 73 बगही गांव के पास देखते ही देखते पहले इंजन में उठा धुंआ, फिर आग में लहक उठी कार
हादसा, तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 73 बगही गांव के पास हुआ। जहां, कार में देखते ही देखते इंजन की आग ने ऐसी लहक मारी कि पूरा कार इस आग की चपेट में आ गया। इससे जलकर जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र पकवालिया गोराईपुर गांव के दीपक कुमार राय की तीस साल की पत्नी सोनी देवी की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, पति दीपक कुमार की हालत भी गंभीर है।
Bihar News| Ayodhya Darshan News| Chhapra News| पति-पत्नी अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे
जानकारी के अनुसार,दोनों पति-पत्नी अयोध्या से दर्शन कर लौट रहे थे। वहीं,कार पूरी तरह जलकर राख हो गया। वहीं, पति दीपक कुमार किसी तरह कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल पाए। लेकिन, अंदर की सीट पर सो रही पत्नी सोनी की मौत हो गई। हादसा, अहले सुबह हुआ। जहां,
Bihar News| Ayodhya Darshan News| Chhapra News| कार में आग बनकर आई मौत, कुछ समझते इससे पहले
सारण जिले के तरैया में एक कार में अचानक आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से एक महिला की जलकर मौत हो गई, वहीं उसका पति भी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार तभी तरैया थाना क्षेत्र के एसएच 73 बगही गांव के पास कार में अचानक से आग पकड़ लिया।
Bihar News| Ayodhya Darshan News| Chhapra News| कार में सेंट्रल लॉक होने के चलते दंपती वाहन में ही फंसे
मौके पर स्थानीय तरैया पुलिस पहुंची। तत्काल शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, पुलिस ने बताया कि कार में सेंट्रल लॉक होने के चलते दंपती वाहन में ही फंस गए। दीपक किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकले लेकिन पत्नी वहीं फंस गई।