DIG हाउस के पास शराब पार्टी! पुलिस थाने को ही बना लिया था बार, छलक रहा था थाने में ही जाम, SSP के सामने शर्मनाक खुलासा – हत्या की जांच में निकली शराब पार्टी की पोल, दारोगा-होमगार्ड-व्यवसायी सब जेल में।
TOP में शराब पार्टी करते पकड़े गए पुलिस इंचार्ज, होमगार्ड और 3 व्यवसायी
मामला छपरा का है। यहां पुलिस चौकी शराब अड्डा बन गई। दरोगा और व्यवसायी को जाम छलकाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। TOP में शराब पार्टी करते पकड़े गए पुलिस इंचार्ज, होमगार्ड और 3 व्यवसायी, SSP ने भेजा जेल। छपरा (Chhapra News) –@देशज टाइम्स रिपोर्ट।
SSP डॉ. कुमार आशीष के सख्त एक्शन में
छपरा (Chhapra News), देशज टाइम्स– बिहार के शराबबंदी कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के TOP-1 (टाइगर ऑपरेशन पोस्ट) में दारोगा और होमगार्ड सहित पांच लोग शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। SSP डॉ. कुमार आशीष के सख्त एक्शन में इन सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गंडक कॉलोनी की पुलिस चौकी में चल रही थी शराब पार्टी
घटना उस समय सामने आई जब ASP राज किशोर सिंह गंडक कॉलोनी में एक हत्या मामले की जांच करने पहुंचे। पास में स्थित TOP-1 पर जांच के दौरान उन्होंने देखा कि पुलिस प्रभारी, होमगार्ड और कुछ व्यवसायी शराब पी रहे थे। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी SSP को दी।
SSP ने खुद मारा छापा, पांच गिरफ्तार
सूचना मिलते ही SSP डॉ. कुमार आशीष खुद मौके पर पहुंचे और छापेमारी की। पुलिस चौकी से इंचार्ज सहित तीन स्थानीय व्यवसायियों और एक होमगार्ड को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया। सभी को भगवान बाजार थाना ले जाया गया, जहां पूछताछ में उन्होंने शराब सेवन की बात स्वीकार की।
TOP के पास D.I.G और V.C आवास, फिर भी चल रहा था शराब सेवन
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह TOP-1 पुलिस पोस्ट डीआईजी आवास और विश्वविद्यालय कुलपति आवास के पास स्थित है। इसके बावजूद यहां खुलेआम शराब पी जा रही थी, जिससे प्रशासनिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
एफआईआर दर्ज, सभी को भेजा गया जेल
एसएसपी के आदेश पर पांचों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई और सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। भगवान बाजार थानाध्यक्ष को इस मामले की भनक तक नहीं थी, जिससे थाना स्तर की गंभीर लापरवाही सामने आई है।
हत्या की जांच में खुला शराब कांड
यह पूरी घटना ऐसे समय पर सामने आई जब छपरा में लगातार हत्याओं का दौर चल रहा है। बीते 24 घंटों में गोदरेज शोरूम डीलर अमरेंद्र कुमार सिंह और उनके भाई की गोली मारकर हत्या,तरैया में महिला की गला रेतकर हत्या,नई बाजार मोहल्ले में युवक सलमान की चाकू से हत्या और उसी क्षेत्र में TOP पर शराब पार्टी हो रही थी। जनता में आक्रोश और अविश्वास बढ़ गया है।