back to top
15 जनवरी, 2024
spot_img

Bihar News| बिहार के सरकारी स्कूलों में मंगल ही मंगल…अब, Mid Day Meal में मिलेंगी बच्चों को गरमा गरम दूध

उत्तर प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर अब बिहार के सरकारी स्कूलों में भी मिड डे मील में बच्चों को दूध उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी पहल हो गई है।स्कूली बच्चों को अब सप्ताह में एक दिन मंगलवार को मिड डे मील में गर्म दूध भी पीने को मिलेगा। यह व्यवस्था एक जुलाई 2024 से लागू होगी।

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| बिहार के सरकारी स्कूलों में मंगल ही मंगल…। अब, Mid Day Meal में मिलेंगी बच्चों को गरमा गरम दूध। जहां, बिहार की नीतीश सरकार ने सरकारी स्कूलों (Government Schools) में बच्चों के मिड डे मील (Mid-Day Meal) में सप्ताह में एक दिन गर्म दूध (Hot Milk) देने का फैसला किया है। बच्चों की सेहत को ध्यान में रखकर यह महत्वपूर्ण निर्णय है। इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक मिथिलेश मिश्र ने दिशा-निर्देश कर दिए हैं।

Bihar News| यह व्यवस्था एक जुलाई 2024 से लागू होगी

कहा गया है कि स्कूली बच्चों को अब सप्ताह में एक दिन मिड डे मील में गर्म दूध भी पीने को मिलेगा। यह व्यवस्था एक जुलाई 2024 से लागू होगी। इसके लिए 44 प्रखंडों का चयन किया गया है।

Bihar News| मध्याह्न भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्र ने निर्देश जारी करते कहा है

मध्याह्न भोजन योजना निदेशक मिथिलेश मिश्र ने निर्देश जारी करते कहा है,कक्षा 1 से 5 के बच्चों के लिए 100 एमएल दूध और कक्षा 6 से 8 के लिए 150 एमएल दूध दिया जाएगा। वहीं, 100 मिलीलीटर दूध तैयार करने के लिए 12 ग्राम दूध का पाउडर और 150 मिलीलीटर तरल दूध तैयार करने के लिए 18 ग्राम दूध के पाउडर का उपयोग किया जाएगा है।

यह भी पढ़ें:  ज्ञान, शांति और पर्यावरण की भूमि बिहार...गणतंत्र दिवस परेड में 'स्वर्णिम भारत' का प्रदर्शन

Bihar News| 12 स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन,वहीं से वहन

इस कार्य के लिए 12 स्वयंसेवी संस्थाओं का चयन किया गया है। दूध का खर्च स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से ही वहन किया जाएगा। मिड डे मील योजना के अंतर्गत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के अतिरिक्त यह दूध मिलेगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें