Muzaffarpur News| उदास पड़ा Gaighat | ये Beniabad में कैसा हादसा, जहां…गुरुवार को चौकीदार Rajeshwar Sahni की करंट लगने से मौत हो गईं हैं। करंट से चौकीदार राजेश्वर सहनी की मौत से पूरा पुलिस प्रशासन समेत गायघाट और बेनीबाद के लोगों की आंखें नम हो गईं…जो जहां था राजेश्वर के घर की ओर दौड़ पड़ा जहां…
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News| सुस्ता पंचायत के बदिया में पसरा है मातमी सन्नाटा, जुटे लोग
गायघाट के बेनीबाद ओपी क्षेत्र के सुस्ता पंचायत के बदिया में स्थानीय चौकीदार राजेश्वर सहनी (55) वर्षीय की करेंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के सभी इलाकों में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग जुट गये। मृतक बेनीबाद थाने में चौकीदार के रूप में कार्यरत थे।
Muzaffarpur News| पत्नी सुदामा देवी सुस्ता पंचायत की सरपंच हैं।
इनकी पत्नी सुदामा देवी सुस्ता पंचायत की सरपंच हैं। घटना की जानकारी मिलने पर बेनीबाद पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की। ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि करेंट लगने से मौत हुई हैं। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया हैं। ग्रामीणो ने बताया कि वह चौकीदार के साथ एक मिलनसार भी थे। इनके निधन पर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।