कल ही नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच लंबी बातचीत हुई। कयास था खटास का लेकिन, जो जानकारी छनकर अभी अभी आई है उसके मुताबिक, ललन सिंह की नीतीश कुमार ने छुट्टी कर (CM Nitish Kumar Announces New Team Of JDU) दी है।
ललन सिंह के करीबियों की टीम नीतीश से छुट्टी
जेडीयू टीम का ऐलान करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने ललन सिंह को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं,ललन सिंह के करीबियों की टीम नीतीश से छुट्टी कर दी गई है। ऐसे कई नाम सूची में नहीं हैं जिन्हें ललन सिंह ने अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में बड़ी जिम्मेदारी दी थी।
पहले के मुकाबले इस बार टीम छोटी
11 नए राष्ट्रीय महासचिव के नामों की घोषणा
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बड़ा फैसला
संजय कुमार झा, मो.अली अशरफ फातमी को बड़ी जिम्मेदारी
जेडीयू ने 11 नए राष्ट्रीय महासचिव के नामों की घोषणा की है. इसमें रामनाथ ठाकुर, मंगनी लाल मंडल, संजय कुमार झा, मो.अली अशरफ फातमी, आफाक अहमद, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, रामसेवक सिंह, कहकशा परवीन, कपिल हरिश्चंद्र पाटिल, राज सिंह मान, इंजीनियर सुनील कुमार शामिल हैं। वहीं, लिस्ट में चौंकाने वाली बात यह कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बेहद खास नेताओं की छुट्टी कर दी गई है।
पूर्व विधायक राजीव रंजन बने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
वहीं, राजीव रंजन प्रसाद, विद्या सागर निषाद, अनूप पटेल, दयानंद राय संजय कुमार और मो. निसार को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही पूर्व विधायक राजीव रंजन को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।