बिहार में नई सरकार बनते ही सत्ताधारी जेडीयू (JDU) में बगावत की बू आ रही है। पूर्व मंत्री और जेडीयू की विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) ने खाद्य मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) को हटाने की मांग कर दी है। उन्हें हत्यारा तक कह दिया।
जानकारी के अनुसार, पूर्णियां के धमदाहा से विधायक लेसी सिंह के मंत्री बनते ही रुपौली की जेडीयू विधायक बीमा भारती भड़क गईं और लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधायक बीमा भारती ने खाद्य मंत्री लेसी सिंह पर वसूली और मर्डर (Extortion And Murder) कराने का गंभीर आरोप लगाया। मगर, इसका सीधा और स्पष्ट जवाब सीएम नीतीश कुमार ने दे दिया है।
गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीमा भारती भूल गईं हैं। उन्हें भी दो बार मंत्री बनाया जा चुका है। पार्टी उन्हें समझाएंगी, अगर नहीं मानीं तो वे जहां जाना चाहें वहां जा सकती हैं। कैबिनेट में सीमित जगह होती है। सभी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है। बता दें कि बीमा भारती ने सीएम नीतीश से लेशी सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस्तीफा देने की धमकी भी दी।सीएम नीतीश ने रूपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती से कहा कि अगर वह समझाने पर भी नहीं समझती हैं और कहीं जाना चाहती हैं तो इस बारे में विचार कर सकती हैं। मैं उनसे मिलूंगा और इस पर चर्चा करूंगा। उन्हें 2014 और 2019 में दो बार मंत्री बनाया जा चुका है, पार्टी ने उन्हें भी मौका दिया था।
मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने जब कानून मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम लोग इस मामले को देख रहे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे जंगलराज की वापसी के आरोप पर सीएम ने कहा कि हम जरूरत पड़ने पर एक-एक बात का जवाब देंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से मिलने पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीमा भारती को खरी-खरी सुनाई। सीएम ने कहा कि बीमा भारती ने जो भी बयान दिया है वो बहुत गलत है। मुझे आश्चर्य है कि वह ऐसे बयान दे रही हैं।
जानकारी के अनुसार, बीमा भारती जेडीयू (JDU) की पहली विधायक हैं, जिन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। बीमा भारती (Bima Bharti) और लेसी सिंह के बीच से दुश्मनी खुलकर सामने आ गई है।भारती की नाराजगी इतनी है कि उन्होंने लेसी सिंह पर वसूली और मर्डर समेत कई गंभीर आरोप लगाते कहा कि पार्टी उनकी मांग पर ध्यान नहीं देगी तो वो इस्तीफा दे देंगी। लेसी सिंह, नीतीश की करीबियों में हैं और बीमा भारती पहले भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री रह चुकी हैं, लेकिन इसबार बीमा भारती का पत्ता कट गया, जिससे वो भड़क गईं हैं।
You must be logged in to post a comment.