back to top
1 अक्टूबर, 2024
spot_img

जेडीयू MLA बीमा भारती को CM नीतीश की दो टूक-बात को समझें या जहां जाना है वहां जा सकती हैं

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में नई सरकार बनते ही सत्ताधारी जेडीयू (JDU) में बगावत की बू आ रही है। पूर्व मंत्री और जेडीयू की विधायक बीमा भारती (Bima Bharti) ने खाद्य मंत्री लेसी सिंह (Lesi Singh) को हटाने की मांग कर दी है। उन्हें हत्यारा तक कह दिया।

जानकारी के अनुसार, पूर्णियां के धमदाहा से विधायक लेसी सिंह के मंत्री बनते ही रुपौली की जेडीयू विधायक बीमा भारती भड़क गईं और लेसी सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। विधायक बीमा भारती ने खाद्य मंत्री लेसी सिंह पर वसूली और मर्डर (Extortion And Murder) कराने का गंभीर आरोप लगाया। मगर, इसका सीधा और स्पष्ट जवाब सीएम नीतीश कुमार ने दे दिया है।

गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीमा भारती भूल गईं हैं। उन्हें भी दो बार मंत्री बनाया जा चुका है। पार्टी उन्हें समझाएंगी, अगर नहीं मानीं तो वे जहां जाना चाहें वहां जा सकती हैं। कैबिनेट में सीमित जगह होती है। सभी को मंत्री नहीं बनाया जा सकता है। बता दें कि बीमा भारती ने सीएम नीतीश से लेशी सिंह को बर्खास्त करने की मांग की थी, अगर ऐसा नहीं हुआ तो इस्तीफा देने की धमकी भी दी।जेडीयू MLA बीमा भारती को CM नीतीश की दो टूक-बात को समझें या जहां जाना है वहां जा सकती हैंसीएम नीतीश ने रूपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती से कहा कि अगर वह समझाने पर भी नहीं समझती हैं और कहीं जाना चाहती हैं तो इस बारे में विचार कर सकती हैं। मैं उनसे मिलूंगा और इस पर चर्चा करूंगा। उन्हें 2014 और 2019 में दो बार मंत्री बनाया जा चुका है, पार्टी ने उन्हें भी मौका दिया था।

यह भी पढ़ें:  Sitamarhi-Jaynagar-Nirmali रेल लाइन परियोजना को मंजूरी, मिथिलांचल–कोसी के बीच सुगम होगा यातायात

मुख्यमंत्री से पत्रकारों ने जब कानून मंत्री कार्तिक सिंह के खिलाफ अरेस्ट वारंट पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हम लोग इस मामले को देख रहे हैं। वहीं बीजेपी की ओर से लगाए जा रहे जंगलराज की वापसी के आरोप पर सीएम ने कहा कि हम जरूरत पड़ने पर एक-एक बात का जवाब देंगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से मिलने पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बीमा भारती को खरी-खरी सुनाई। सीएम ने कहा कि बीमा भारती ने जो भी बयान दिया है वो बहुत गलत है। मुझे आश्चर्य है कि वह ऐसे बयान दे रही हैं।

जानकारी के अनुसार, बीमा भारती जेडीयू (JDU) की पहली विधायक हैं, जिन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के कैबिनेट में शामिल मंत्रियों के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। बीमा भारती (Bima Bharti) और लेसी सिंह के बीच से दुश्मनी खुलकर सामने आ गई है।जेडीयू MLA बीमा भारती को CM नीतीश की दो टूक-बात को समझें या जहां जाना है वहां जा सकती हैंभारती की नाराजगी इतनी है कि उन्होंने लेसी सिंह पर वसूली और मर्डर समेत कई गंभीर आरोप लगाते कहा कि पार्टी उनकी मांग पर ध्यान नहीं देगी तो वो इस्तीफा दे देंगी। लेसी सिंह, नीतीश की करीबियों में हैं और बीमा भारती पहले भी नीतीश कैबिनेट में मंत्री रह चुकी हैं, लेकिन इसबार बीमा भारती का पत्ता कट गया, जिससे वो भड़क गईं हैं।

जरूर पढ़ें

Sitamarhi-Jaynagar-Nirmali रेल लाइन परियोजना को मंजूरी, मिथिलांचल–कोसी के बीच सुगम होगा यातायात

हरी झंडी! सीतामढ़ी–जयनगर–निर्मली रेल परियोजना को मंजूरी। अब सीधा रेल कनेक्शन: कोसी और मिथिलांचल...

Darbhanga AIIMS के बगल में खुलेगा Kendriya Vidyalaya, MADHUBANI में खुलेंगे 2, BIHAR में 19 विद्यालय खुलेंगे, मिली हरी झंडी, देखें VIDEO

दरभंगा में एम्स कैंपस के पास खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय, जानें पूरी लिस्ट। बिहार को...

Muzaffarpur के गायघाट में हर सुविधा एक ही छत के तले, खुला विकास का नया रास्ता

@गायघाट-मुजफ्फरपुर देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर के गांवों में बनेगा Modern पंचायत भवन, हर सुविधा एक...

Muzaffarpur NH-57 के होटल में 7 साल से चल रहे Sex Racket का पर्दाफाश, VIP कस्टमर को मिलती थीं High-Profile लड़कियां, WhatsApp पर होती...

@मुजफ्फरपुर, देशज टाइम्स। मुजफ्फरपुर के NH-57 के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आलीशान...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें