KK Pathak | शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से अब आम लोग भी जुड़ने लगे हैं। उनसे उम्मीद में हैं। यही वजह है कि केके पाठक आम लोगों की बातों पर एक्शन भी फौरन ले रहे। समस्या का समाधान चुटकियों में कर रहे। इसी का ताजा प्रमाण दिखा जहानाबाद में जहां शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक हुलासगंज प्रखंड के ढोंगरा स्थित डाइट केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
केके पाठक आएं हैं… खबर मिलते ही काफी लोग वहां पहुंचे
इस दौरान जब केके टोला सेवकों से गांव के बच्चों को स्कूल में बुलाकर पढ़ाने की बात कर रहे थे इसी बीच पाठकजी के आने की खबर मिलते ही काफी लोग वहां पहुंच गए। ग्रामीणों ने केके पाठक से मुलाकात की। अपनी बात रखी। कहा, गांव में हाई स्कूल नहीं है। तत्काल एसीएएस पाठक ग्रामीणों की मांग पर शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते दिखे कि इसकी जांच कीजिए। जल्द निर्णय लीजिए।
जानकारी मिलते ही मेस संचालक पर बरस पड़े
इस दौरान ढोंगरा गांव के ग्रामीणों ने केके पाठक से मेस संचालकों की शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने मेस संचालकों की ओर से परिसर के बाहर फैलाई जा रहे गंदगी को लेकर केके पाठक का ध्यान आकर्षित किया। इसकी जानकारी मिलते ही मेस संचालक पर बरस पड़े तथा उन्होंने ₹50000 का जुर्माना भी लगाया। इससे पहले भी इस संस्थान में जब जांच के लिए वह आए थे तो उस दौरान भी ग्रामीणों ने संचालक की शिकायत की थी।
उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है
जांच के दौरान डायट सेंटर में गंदगी देख वह नाराज हो गए और मेस संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया। एसीएस ने जांच की तो आरोप सही पाया। इसके बाद केके पाठक मेस इंचार्ज पर भड़क उठे और उन्होंने 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया। मौके पर केके पाठक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे टोला सेवकों से कहा कि वे गांव के बच्चों को स्कूल में बुलाकर पढ़ाएं। टोला सेवकों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए ही प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सभी कर्मचारियों को 6 महीने में एक बार प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने डायट कॉलेज के चारों ओर दीवार बनाने का निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी अलंकृता पांडे समेत कई आला अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।