बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार पार, राज्य में एकबार फिर मिले 1502 संक्रमित मरीज, राजधानी पटना में हुआ कोरोना विस्फोट, मिले 452 संक्रमित
पटना, देशज न्यूज। बिहार में बेकाबू कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 30 हज़ार पार कर गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को संक्रमित मरीजों के जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उससे अब साफ़ होने लगा है कि दिल्ली की तर्ज पर बिहार में भी कोरोना का संक्रमण समुदाय में फ़ैल चुका है। (Corona Enfected cross 30 Thousand)
22 जुलाई को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार 20 जुलाई को राज्य भर से कुल 772 नए संक्रमित मरीजों की पहचान की गई थी, जबकि 21 जुलाई को भी सूबे में कुल 730 संक्रमितों के पाए जाने की पुष्टि की गई है। यानी बुधवार को राज्यभर से मिले कुल 1502 संक्रमित मरीजों के साथ बिहार में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 30,066 पहुंच गई है।(Corona Enfected cross 30 Thousand)
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में सबसे ज्यादा 452 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अगर 20 जुलाई की बात करें तो जिन जिलों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं, उनमें राजधानी पटना में 278, रोहतास में 67, सारण में 37, पूर्णिया में 47, जमुई में 34, गया में 29, भागलपुर में 48, औरंगाबाद में 29 मामले सामने आए हैं। सूबे के 38 में से 35 जिलों में नए मामलों की पुष्टि हुई है। (Corona Enfected cross 30 Thousand)
वहीं, 21 जुलाई की बात करें तो राज्य में एक साथ 730 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जिन जिलों में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, उसमें राजधानी पटना में 174, मुजफ्फरपुर में 113, गया में 54, वैशाली में 46 और पश्चिमी चंपारण में 24 मामले सामने आए हैं।
बरेली का एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसकी जांच मुजफ्फरपुर में की गई थी। बिहार में कोरोना संक्रमण से कोई भी तबका अछूता नहीं है।महामारी का इलाज करने वाले डॉक्टरों समेत स्वास्थ्यकर्मी भी इससे प्रभावित हैं।(Corona Enfected cross 30 Thousand)
डॉक्टरों की बात करें तो पटना एम्स में कोरोना से तीन लोगों मौत हो चुकी है। पटना एम्स में वर्तमान में कुल 30 कोरोना संक्रमित डॉक्टर भर्ती हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूरे बिहार की बात करें तो करीब 50 डॉक्टरों के कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं जबकि चार डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। बिहार में कोरोना संक्रमण से कोई भी तबका अछूता नहीं रहा है।(Corona Enfected cross 30 Thousand)