देश के साथ ही बिहार में अब Corona का रफ्तार तेजी पर आ गया है। थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के कई राज्यों कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा, पुडुचेरी और केरला मे मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने (Corona is spreading rapidly in Bihar) आए हैं।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
वहीं, बिहार के भागलपुर में कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। एक साथ पांच कोरोना मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं जबकि कई लोगों का टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है।
भागलपुर में एक जनवरी को जांच के बाद एक कोविड मरीज की पहचान हुई थी। इसके 96 दिन बाद सात अप्रैल को सदर अस्पताल की एक नर्स कोरोना संक्रमित हुई। वहीं शनिवार को एक साथ पांच कोविड मरीज मिले। इस समय जिले में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या छह है।
इस प्रकार मार्च 2020 से अबतक भागलपुर जिले में अबतक 30463 कोविड मरीज मिल चुके हैं। इनमें स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 30091 हैं. कोरोना की तीन लहर के दौरान कोविड संक्रमित मृतक की संख्या 366 है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इसी हफ्ते राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रमुख सचिवों के साथ बैठक की थी। बैठक में राज्य को कोरोना के बढ़ते मामलों पर अलर्ट रहने को कहा था साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद राज्यों ने सख्ती दिखाई है। हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में Covid-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिसके बाद मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 10 और 11 अप्रैल को देशभर के अस्पतालों में तैयारियों का जायजा लेने और मॉक ड्रिल कराने का भी ऐलान किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई। देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, मरने वालों में गुजरात के तीन, हिमाचल प्रदेश के दो और बिहार, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा तथा उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,56,616 हो गई है।
कोरोना से मृत्यु दर में इजाफा
वेबसाइट के अनुसार, भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.07 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,92,837 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है।
भागलपुर में बिहपुर सीएचसी के डॉक्टर, उनका निजी ड्राइवर समेत पांच लोग संक्रमित मिले हैं। दो महिलाएं जमुई और खगड़िया जिले की रहने वाली हैं। आदमपुर की एक महिला और व भीखनपुर के एक अधेड़ को पॉजिटिव पाया गया। जमुई की एक महिला मायागंज अस्पताल में ऑपरेशन कराने आई थी लेकिन लक्षण के बाद जांच में कोरोना पाया गया। खगड़िया की महिला कैंसर का इलाज कराने आई थी और कोरोना से संक्रमित पाई गयी।