बिहार में कोरोना का कहर फिर एक्टिव हो गया है। पटना एम्स में एक और मरीज की मौत हो गई है। संक्रमितों की संख्या 844 पहुंच गई (Corona spreading rapidly in Bihar) है।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्यभर में 163 नये मरीज मिले हैं। इससे एक्टिव केस बढ़कर 844 हो गयी है। पटना में 82 और भागलपुर में 22 नए संक्रमित पाये गये हैं।
जानकारी के अनुसार,बिहार में कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है। पटना एम्स में एक कोरोना मरीज की मौत हो गयी। संक्रमित मरीज लीवर संबंधी बीमारी से ग्रसित था। इसी माह एम्स में ही कोरोना से सात माह के बच्चे की जान चली गयी थी।
पिछले 24 घंटों के दौरान पटना में 82 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही, राज्य में संक्रमितों की संख्या बड़कर 844 हो गयी है। बताया जा रहा है कि पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के हास्टल में आठ छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर