back to top
12 अगस्त, 2024
spot_img

बिहार के स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित होंगे कोरोना योद्धा और प्लाजमा डोनर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

कोरोना योद्धा और प्लाजमा डोनर के बैठने के लिए गांधी मैदान में रहेगी विशेष गैलरी,समारोह के बाद कोरोना योद्धाओं और प्लाजमा डोनरों को जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा सम्मानित भी,प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा, कोरोना संक्रमण पर जारी गाइड लाइन को देखते हुए समारोह में इस बार सीमित संख्या में ही रहेंगे आमंत्रित अतिथि

पटना, देशज न्यूज। 15 अगस्त को राजधानी पटना के गांधी मैदान में  आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना योद्धा  और  प्लाज्मा डोनर  विशेष आकर्षण के केंद्र में होंगे। उन्हें आमंत्रित किया जायेगा। उनके बैठने के लिए अलग से विशेष गैलरी की व्यवस्था रहेगी।  स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद  जिला प्रशासन की ओर से कोरोना योद्धाओं और प्लाज्मा डोनरों को सम्मानित भी किया जाएगा।

मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने  गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सभी तरह की व्यवस्था को व्यवस्थित रूप से कराने औऱ समारोह में कोविड-19 के प्रावधानों को पालन का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:  'SIR' में 65 लाख वोटर बाहर, अब Bihar के 34 दलों की मान्यता होंगे रद, कुर्सी खतरे में!@Bihar Elections में DelistingTwist

उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। कोरोना की लड़ाई में  सहयोग कर रहे  डॉक्टर, नर्स, एएनएम  पुलिस, निगम कर्मी, पदाधिकारी एवं अन्य लोग जो कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य किये हैं उनके विशेष तौर से आमंत्रित किया गया है। Corona Warrior, Plasma Donor to be invited to IndependencDay

 

यह भी पढ़ें:  अभी तो 125 यूनिट फ्री किया है...2005 से पहले क्या था...आगे छत वाला स्कीम बाकी है...जानिए CM Nitish का सीधा संवाद...क्या कहा? 1.89 करोड़ घरेलू उपभोक्ता, मासिक सीमा 125 यूनिट...अभी छत वाला बाकी है?

कोरोना योद्धा में एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीएमएस, आरएमआरआई सहित एम्स एवं अन्य हॉस्पिटल के डॉक्टर, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वीपर, पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस, सिविल ऑफिसियल्स, सफाई कर्मी, एंबुलेंस चालक, दवा दुकानदार सहित प्लाज्मा डोनर भी मौजूद रहेंगे।

मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान में होगा, जहां मुख्यमंत्री का झंडोत्तोलन  कार्यक्रम निर्धारित है। इस अवसर पर आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही  सैप,  डीएपी, स्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड एवं एनसीसी का परेड एवं सलामी होगी। Corona Warrior, Plasma Donor to be invited to IndependencDay

 

परेड का अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रमंडलीय आयुक्त की उपस्थिति में संपन्न होगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी के साथ संपन्न होगा, जिसमें लोगों को मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंस कायम रखने पर बल रहेगा। किसी भी विभाग द्वारा झांकी नहीं निकली जाएगी।Corona Warrior, Plasma Donor to be invited to IndependencDay

यह भी पढ़ें:  मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी...पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू में – कैसे मचा है हाहाकार, MADHUNBANI समेत North Bihar में Orange Alert!

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों के बैठने की रहेगी व्यवस्था

अग्रवाल ने  बताया कि  इस बार  कोरोना संक्रमण पर जारी गाइडलाइन को देखते हुए  समारोह में  इस बार सीमित संख्या में ही आमंत्रित अतिथि रहेंगे। समारोह में  सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन करते हुए  बैठने की  व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कई माध्यमों से किया जाएगा। जो लोग गांधी मैदान में आयोजित समारोह  नहीं आ पाएंगे वे भी घर बैठे कार्यक्रम को देख सकेंगे। Corona Warrior, Plasma Donor to be invited to IndependencDay

जरूर पढ़ें

Bihar में फास्ट ट्रैक जस्टिस: –पढ़िए Bihar Police की जीत का राज@विनय और दराद

सिर्फ 6 महीने में बिहार पुलिस ने दिलवाई 64 हज़ार सजाएं – 3 को...

मॉनसून की द्रोणिका DARBHANGA के आसमान पर, BIHAR में बाढ़ का उफ और बहती जिंदगी…पढ़िए 15 करोड़ का रिंग बांध बहा, 7 जिले टापू...

खतरे में लाखों की जिंदगी, मौत, तबाही। टापू में तब्दील, उफान पर नदियां, घरों...

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18 जिले बनेंगे मॉडल

Darbhanga, Madhubani, Samastipur नगर निगम में होगा अंचल गठन, पटना की तर्ज पर 18...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें