बिहार में कोरोना ने एक बार फिर से कमबैक किया है। कोरोना के नए आ रहे मामले काफी डराने वाले है। बीते 24 घंटे में ही बिहार में कोरोना से संक्रमित कुल 9 नए मरीज मिले है। वहीं बीते 10 दिनों कुल 46 संक्रमित बिहार में (Corona’s new variant Omicron XBB1.16 knocks in Bihar) मिले हैं।
पिछले 24 घंटों में नौ नए मामलों के साथ कोरोना के मामलों में धीरे-धीरे वृद्धि हुई है। बिहार में अब सक्रिय मामलों की संख्या 46 हो गई है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल मिलाकर 47,208 कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से दस लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें पटना में 7, सीतामढ़ी में 1 और पूर्वी चंपारण में 1 शामिल हैं।
ताजा जानकारी के अनुसार, बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन XBB1.16 ने दस्तक (Corona’s new variant Omicron XBB1.16 knocks in Bihar) दे दी है। इसके बाद अब प्रदेश के अस्पतालों में तैयारी तेज हो गयी है। वहीं, देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
यहां, बिहार में भी कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। पहली बार प्रदेश में कोरोना का नया वेरिएंट (Corona’s new variant Omicron XBB1.16 knocks in Bihar) भी मिल चुका है। ढाई साल के बाद अब नए वेरिएंट (corona new variant) ने दस्तक दी है।
ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट XBB1.16 वायरस (omicron variant xbb 1.16) से संक्रमित सासाराम की एक महिला के मिलने से हड़कंप मचा है। पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार में कोरोना के दस मरीज मिले हैं। इसके बाद अब स्वास्थ्य महकमे में तैयारी तेज हो गयी है।
नया संस्करण एक्सबीबी 1.16 ओमिक्रॉन वायरस (Corona’s new variant Omicron XBB1.16 knocks in Bihar) का एक उप-प्रकार है। यह हल्का संक्रमण पैदा कर रहा है, लेकिन तेजी से फैल रहा है। वैरिएंट में वैक्सीन प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता है। इससे टीकाकृत लोगों को भी हल्का संक्रमण हो सकता है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है। बिहार में बीते 24 घंटें में कुल 47,208 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। जिसमें 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें 7 पटना, 1 सीतामढ़ी और 1 पूर्वी चंपारण के हैं।
इसके बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने सिविल सर्जन को सभी पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों और संबंधित उपकरणों को चालू हालत में रखने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि लोगों को कोरोना को लेकर भयभीत होने की आवश्कता नहीं है। लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है। जिला प्रशासन सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार तैयारियां करने में लगी हुई है।
कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से कोरोना गाइडलाइन जारी किया गया है। जिसके तहत अस्पतालों में डॉक्टरों, स्टाफ और मरीजों को मास्क पहन कर आने के लिए कहा गया है। साथ ही बाहर से आ रहे यात्रियों को भी मास्क लगाने के लिए कहा गया है।