बेगूसराय पुलिस ने पटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में चार लोगों को गोली मारने वाले तीन कुख्यात अपराधियों को दबोचा है। इसमें एक सीओ का बेटा भी है जबकि दूसरा यूट्यूबर है जो पटना में रहकर यूट्यूब चैनल चलाता है।
पटना में फायरिंग की वारदात को अंजाम देकर तीनों अपराधी बेगूसराय में छिपे हुए थे। पुलिस ने बैंक (सीएसपी) लूट की योजना बना रहे तीनों पेशेवर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
छापेमारी में इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, चार जिंदा गोली, दो मोबाइल, एक गाड़ी का नंबर प्लेट, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी एवं पांच हजार रुपये बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया है।
फरवरी 2023 में पटना के शास्त्रीनगर इलाके में फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें चार लोगों को गोली लग गई थी। इस वारदात को अंजाम देने में गिरफ्तार तीनों बदमाश शामिल थे।
गिरफ्तार बदमाशों में नवादा का रहने वाला मोहन कुमार और बेगूसराय का दिगंबर कुमार और पीयूष कुमार शामिल हैं। पीयूष कुमार पटना में यूट्यूब चैनल चलाने का काम करता था।वहीं, नवादा का रहने वाला मोहन कुमार अंचलाधिकारी का बेटा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बेगूसराय के लाखो थाना क्षेत्र के भैरवार गांव स्थित एक बगीचे में अपराध की योजना बना रहे तीनों अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
तीनों भैरवार स्थित सुरेश सिंह के बगीचा में चार-पांच अपराधी सीएसपी-बैंक लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे।
पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से पुलिस ने पिस्टल और गोलियां बरामद की हैं।सूचना मिलते ही लाखो सहायक थाना को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसके बाद थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पुअनि सुधांशु भूषण, प्रशिक्षु पुअनि राहुल कुमार, सशस्त्र बल एवं चीता बल की टीम की ओर से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया।
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी ने बताया कि तीनों अपराधी बेगूसराय में एक सीएसपी संचालक को लुटने की योजना बना रहे थे, इससे पहले ही पुलिस ने तीनों को धर दबोचा। एसपी ने बताया कि फायरिंग के मामले में तीनों बदमाशों को पटना पुलिस तलाश कर रही थी, तीनों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।