मुख्य बातें: इंडो नेपाल बॉर्डर पर 40 ग्राम ब्राउन शूगर, अवैध नशीली दवा व इंडियन व नेपाली करेंसी के साथ तस्कर पति पत्नी गिरफ्तार, देशज टाइम्स तस्वीर में गिरफ्तार दंपती व पुलिस के अधिकारी
Madhubani News | भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित बेतौन्हा इलाके में
जयनगर से बड़ी खबर है जहां, एसएसबी 48 वीं वाहिनी जयनगर की ओर से भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा स्थित बेतौन्हा इलाके में एसएसबी के जवानों द्वारा गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उप-कमांडेंट विवेक ओझा ने एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया।
Madhubani News | संयुक्त छापेमारी में जयनगर थाना क्षेत्र से लगभग 3 किमी की दूरी पर
इसकी अगुवाई निरीक्षक लोकेंद्र कुमार, समवाय प्रभारी (कमला) एवं अन्य जवानों और स्थानीय पुलिस के साथ की गयी। संयुक्त छापेमारी में जयनगर थाना क्षेत्र से लगभग 3 किमी की दूरी पर एसएसबी की वाह्य सीमा चौकी बेतौन्हा में सीमा स्तम्भ संख्या 269/06 से 400 मीटर भारतीय क्षेत्र में मनोज कुमार दास के निजी घर में अवैध रूप से रखे ब्राउन शूगर एवं नशीली दवा और टैबलेट और अन्य सामान के साथ मनोज कुमार एवं विभा देवी,पत्नी- मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया।
Madhubani News | ये सबकुछ हुआ बरामद
जप्त किए गए सामानों में 40 ग्राम ब्राउन शूगर, छोटे वजन की एक डिजिटल मशीन, 25 कोडीवेल कफ सिरप, 71 कैरिस्पास टैबलेट, 9 टैब थ्राइज डीएस,नाइट्रावेट 10 एमजी 198 टैब,100 पीस ट्यूब रलीफ सीपी-0002 मल्टीपर्पज,एक बजाज पल्सर मोटर साईकल, 55225/- नेपाली मुद्रा और 1,47,450/-रुपये भारतीय मुद्रा है।
Madhubani News | पूर्व भी हो चुकी है कई लोगों की गिरफ्तारी
जप्त किए गए सामान और गिरफ्तार व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए जयनगर थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस इलाके में अवैध रूप से नशीली दवाओं के साथ कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।