गायघाट | कटरा प्रखंड के बर्री पंचातय अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के लिए एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। । प्रखंड 11 बनाम मीडिया 11 के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया 11 की टीम ने 138 रन बनाए कुल 12 ओवर के खेल में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रखंड 11 की टीम 103 रन बनाकर जो विकेट खो दिए।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
वही प्रखंड 11 की ओर से कप्तानी कर रहे थे। कटरा वीडियो शशि प्रकाश ने कप्तानी पारी खेली मीडिया 11 की ओर से श्याम कुमार चौधरी ने कप्तानी पारी खेलते हुए तीन ओवर में चार विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच श्याम कुमार चौधरी रहे। क्रिकेट मैच में एम्पिरिक कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में कटरा प्रखंड प्रमुख नूर आलम के द्वारा निष्पक्ष अंपायरिंग की किया गया। वही प्रमुख प्रतिनिधि राजा राय के द्वारा भी लेग अंपायर के भूमिका निभाई गई। दर्शकों की काफी भीड़ लगी रही ।हर एक बॉल दर्शन आनंद ले रहे थे।
भारी पंचायत के रामदयाल उच्च विद्यालय गंगिया में आयोजित मैच में दर्शकों का भारी भीड़ नजर आया ।वही मीडिया 11 की टीम 35 रन से मैच जीत गई। क्रिकेट में काफी उतार-चढ़ाव रहा। दोनों ही टीम काफी मेहनत किया।
मौके पर धीरेंद्र कुमार शर्मा ,सतीश कुमार, मुकेश कुमार ,निर्मल सिंह, नैनव, विक्की कुमार ,विकाश आदि थे।