मुजफ्फरपुर के कांटी में अपराधियों ने बैंक लूटने की असफल कोशिश की थी बाद में पुलिस जब अपराधियों पर धार मारने उनके गुप्त ठिकाने पहुंची, तो इस क्रम में कांटी पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ खड़ा हो गया।
Bihar Crime News | Muzaffarpur Crime News | अपराधियों की गोली से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी
अपराधियों ने पुलिस पर करीब आधा दर्जन फायरिंग कर दी। हालांकि, इस भिड़ंत में किसी पुलिस वाले के हताहत होने की खबर तो नहीं आ रही लेकिन अपराधियों की गोली
मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा कांटी थाना अंतर्गत पीoएनoबीo बैंक में लूट की नाकाम कोशिश का 36 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला/ फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई में 01 अपराधकर्मी जख्मी।
.
.#BiharPolice #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/MtC5a6Qatp— Bihar Police (@bihar_police) February 25, 2024
से पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी जिसमे गाडी के बोनेट पर दो गोलियां और शीशे पर एक गोली लगी। इसमें आत्मरक्षार्थ पुलिस को भी फायरिंग करनी पडी जिसमे एक अपराधी को गोली लग गयी। बेहतर चिकित्सा के लिए पुलिस ने अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Bihar Crime News | Muzaffarpur Crime News | एसएसपी राकेश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया
एसएसपी राकेश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 23 फरवरी को कांटी थाना क्षेत्र में बैंक लूट का असफल प्रयास किया गया था। इसमें गार्ड को गोली मारकर राइफल की लूट कर ली गई थी।
मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा कांटी थाना अंतर्गत पीoएनoबीo बैंक में लूट की नाकाम कोशिश का 36 घंटे के भीतर सफल उद्भेदन।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला/ फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई में 01 अपराधकर्मी जख्मी।
.
.#BiharPolice #HainTaiyaarHum #Bihar pic.twitter.com/MtC5a6Qatp— Bihar Police (@bihar_police) February 25, 2024
Bihar Crime News | Muzaffarpur Crime News | कल शाम इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था, उसी की निशानदेही पर
कल शाम इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था, उसी की निशानदेही पर आज सुबह चार बजे कांटी इलाके के मधुकर छपरा के चवर में छापेमारी की गई जहां अपराधी छुपे हुए थे। अपराधियों ने पुलिस पर गोली चला दी और आत्म रक्षा में पुलिस फायरिंग की गई, जिससे एक अपराधी घायल हो गया है। घायल अपराधी के पास से लूटी गई राइफल और गोलियां 41 घंटे के अंदर बरामद कर ली गई है।