पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर है जहां रघुनाथपुर एनएच-28 पर स्थित शिव शक्ति राइस मिल के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग में सीतामढ़ी के बैरगनिया के निवासी मुंशी दिलीप सिंह की हत्या हो गई है।
वहीं गोली से जख्मी चालक सुरेश प्रसाद कुशवाहा को इलाज के लिए रक्सौल के एसआरपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर, गोली मारते हुए अपराधियों ने करीब 27 लाख रुपए लूटकर फरार हैं।
रामगढ़वा के आमोदई का निवासी चालक ने बस इतना ही पुलिस को अभी तक जानकारी दे पाया है। इसके बाद से वह बेहोश है। बदमाशों की ओर से आधा दर्जन राउंड से ज्यादा गोली चलाए जाने की सूचना है। गोलीबारी में राइस मिल का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मुंशी राइस मिल के वाहन से मुजफ्फरपुर से लहना वसूलकर जैसे ही मिल के गेट पर पहुंचा। इसी बीच घात लगाये बमदाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इलाज के दौरान मुंशी दिलीप की मौत हो गई।
बदमाशों की संख्या करीब पांच बताई जा रही है। मिल संचालक वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मुंशी से 27 लाख रुपये की लूट हुई है। घटनास्थल से तीन खोखा मिला है।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने भी देर रात मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। बताया जाता है कि रक्सौल-काठमांडू मुख्य मार्ग के किनारे शिव शक्ति माडर्न राइस मिल स्थित है। इसके मालिक वीरेंद्र प्रसाद हैं। उनके चालक आमोदेई रामगढ़वा निवासी सुरेश कुमार व नेपाल के गौर निवासी मुंशी दिलीप कुमार सिंह टाटा सफारी से मुजफ्फरपुर से बकाया वसूलकर लौट रहे थे।
इसी दौरान मिल परिसर के दरवाजे पर पहले से घात लगाए बोलेरो सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में मुंशी दिलीप कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक सुरेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पढ़िए पूरी खबर
ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इस मामले को लेकर राइस मिल गेट पर तैनात गार्ड ने पुलिस को बताया कि गेट बंद था। वह गेट के अंदर था। जैसे ही मुंशी की गाड़ी आकर रुकी तो वह गेट खोलने ही वाला था।
इसी बीच अंधाधुंध फायरिंग शुरु हो गई। फायरिंग की आवाज सुन वह छुप गया। फायरिंग बंद होने पर वह गेट खोला तो दोनों जख्मी हालत में थे। वह अपने मालिक बीरेन्द्र प्रसाद को फोन पर सूचना दी । इलाज के लिये तत्काल रक्सौल भेजा गया। जिसमें मुंशी की मौत हो गयी।
उधर, इस पूरे मामले को लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। कितनी की लूट हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस टीम मुजफ्फरपुर, चकिया, छपवा, बेतिया आदि स्थानों पर छापेमारी कर रही है। एनएच पर लगे सीसीटीवी कैमरा भी पुलिस खंगाल रही है।