दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के कांटी में टावर के बैटरी व केबल चोरी करने पहुंचे अंतरजिला गिरोह के अपराधियों ने टेक्नीशियन पर फायरिंग कर दिया। बताया जाता है कि कांटी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत रेलवे गुमटी रोड के समीप इनडस टावर लिमिटेड कंपनी के टावर स्थित सोमवार की अहले सुबह की घटना बताई जा रही है।
कंपनी के टेक्नीशियन संजय कुमार सुमन ने कांटी पुलिस से मामले की किया लिखीत शिकायत, बताया कि 6 की संख्या में आए थे अपराधी, टावर की बैटरी व केवल चोरी में नाकाम होने पर फायरिंग करते हुए भागें।
टेक्नीशियन ने घटनास्थल पर एक खोखा होने की बात कही है। वही, मामले की जानकारी के बाद कांटी पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश की। कांटी पुलिस ने अंतर जिला वाहन लुटेरे गैंग के एक अपराधी को जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण निवासी को गिरफ्तार कर लिया हैं। एवं दूसरा अपराधी कांटी थाना क्षेत्र के रहने वाला है, पुलिस ने चोरी के एक लोडर ट्रैक्टर को भी बरामद किया है।