बाबूबरही, मधुबनी देशज टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा लूटपाट के उद्देश्य से पिकअप चालक पर गोली चलाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 5 और 6 बजे सुबह की है। थाना क्षेत्र के बाबूबरही- फुलपरास मुख्य मार्ग पर बरैल चौक के पास शुक्रवार सुबह में बदमाशों ने चलती पिकअप पर फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया।
Big crime In Madhubani’s Babubarhi | दो पिकअप एक साथ पश्चिम बंगाल से चलकर बाबूबरही के तेघरा स्थित मछली उत्पादन केंद्र पर मछली लेकर आ रही थी
गौरतलब है कि दो पिकअप एक साथ पश्चिम बंगाल से चलकर बाबूबरही थाना क्षेत्र के तेघरा गांव स्थित एक मछली उत्पादन केंद्र पर मछली लेकर आ रही थी।उक्त मछली लदे पिकअप को दो बाइक पर बैठे पांच बदमाशों ने 7 किमी से पीछा करते हुए आये।सभी उचक्के हेलमेट पहने हुए थे।
Big crime In Madhubani’s Babubarhi | बाबूबरही – फुलपरास मुख्य मार्ग पर बरैल चौक के पास हुई वारदात ,तफ्तीश में जुटी पुलिस
बरैल चौक के पास बाइक रोक कर उन्होंने चलती पिकअप पर गोली चला दी।गोली पिकअप चालक के कंधे को छूकर निकल गयी।हालांकि पिकअप चालक के कंधे पर घाव के निशान बन गए।वहीं पीछे से आ रही पिकअप को रोक कर चालक के साथ मारपीट करते हुए 5 हजार रुपये नगद तथा एक मोबाइल छीन लिया।
Big crime In Madhubani’s Babubarhi |फायरिंग में दोनों पिकअप चालक हुए जख्मी
सभी अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद फुलपरास की ओर भाग निकले।इसकी जानकारी पिकअप चालक के द्वारा मछली केंद्र के मालिक को दिया गया।मालिक के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।
Big crime In Madhubani’s Babubarhi | दोनों चालक पश्चिम बंगाल के
दोनों पिकअप चालाक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही लाया गया। जहां इलाज के बाद दोनों को छोड़ दिया गया। दोनों चालक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी प्रभात बहादुर तथा आनंद कुमार के रूप में हुई है।प्रभात बहादुर पर अपराधियों ने गोली चलायी थी।
Big crime In Madhubani’s Babubarhi | थानाध्यक्ष चंद्रमणि कहते हैं, अभी नहीं मिला है कोई आवेदन, चल रही छापेमारी
थानाध्यक्ष चन्द्रमणि ने बताया कि आवेदन नहीं दिया गया है। लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।