back to top
23 जुलाई, 2024
spot_img

रजिस्ट्री कार्यालय के कातिब समेत दो लोगों को अपराधियों ने घेरकर मारी गोली

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मोतिहारी से बड़ी खबर है जहां बाइक सवार अपराधियों ने जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने केसरिया रजिस्ट्री कार्यालय के कातिब समेत दो लोगों को गोली मार दी। इसमें 48 वर्षीय मुंशी सत्य नारायण भगत को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

गोली सत्य नारायण के सीने में लगी, घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने केसरिया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे मोतिहारी रेफर कर दिया। फिलहाल एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। घटना बुधवार की शाम कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मठिया की है।

जहां एक ही बाइक से बांसघाट निवासी कातिब सत्यनारायण प्रसाद एवं लाला छपरा निवासी शंभुनाथ प्रसाद रजिस्ट्री ऑफिस से चकिया स्थित अपने घर के लिए निकले थे।उसी दौरान चकिया केसरिया पथ पर बहुआरा नहर के समीप अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आगे से घेर कर गोली मार दी।
गोली सत्य नारायण प्रसाद के सीने में लगी है, जिसमे वह गंभीर रूप जख्मी बताये जा रहे है, जबकि एक गोली शंभुनाथ प्रसाद के बाएं हाथ में लगी है। दोनों का इलाज मोतिहारी में चल रहा है।

कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। सत्यनारायण प्रसाद के बेटे से पूछताछ की गयी है, हालांकि कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। जख्मी सत्यनारायण प्रसाद की स्थिति में सुधार होने के बाद उनसे पूछताछ करने के बाद घटना की विस्तृत जानकारी मिल पायेगी।

 

घायल केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में मुंशी का काम करते थे। वह काम कर घर लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर शंभुनाथ प्रसाद पीछे बैठे थे। जैसे ही कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मठिया के पास पहुंचे पीछे से बाइक पर सावर तीन अपराधियों ने घेर लिया।

पहले सत्य नारायण की पहचान की, फिर गोली चलाई। गोली सत्य नारायण के दाहिने साइड सीने में लगी है जो बाएं साइड से निकल गई है। जबकि पीछे बैठे शंभुनाथ प्रसाद के बाएं हाथ के अंगूठे में गोली लगी है। ताइद का किसी ताइद से पिछले दस 15 दिनों से विवाद चल रहा था, उसी को लेकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है।

ताइद सत्य नारायण के बड़े बेटे चंदन ने कहा कि पापा के नंबर से किसी ने फोन कर बताया की आपके पापा को गोली मार दी गई है। जिसके बाद हम लोग केसरिया सीएचसी पहुंचे जहां पता चला कि उन्हें मोतिहारी भेज दिया गया है। इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि मरीज की स्थिति नाजुक है।

कल्याणपुर थानाध्यक्ष रोहित ने कहा कि गोलीबारी को लेकर घायल के बेटे से पूछताछ की गई है। लेकिन उससे अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है। सत्य नारायण से पूछताछ के बाद ही घटना के कारण का पता चल पाएगा।

जरूर पढ़ें

BIG NEWS @Darbhanga में भीषण बाइक हादसा, थानाध्यक्ष के बेटे की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

बहेड़ी, दरभंगा। बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क पर समधपुरा पुल के पास बीती देर रात दो...

Darbhanga के बिरौल में व्यापारी बाप-बेटे पर जानलेवा हमला! पीट-पीटकर किया जख्मी, इलाके में हड़कंप

बिरौल, दरभंगा। बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल से मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज घटना...

Darbhanga के Singhwara @घर में घुसे चोर… दिखाया चाकू, बेटी ने बंद किया दरवाजा – फिर उड़ाया 3 लाख का सामान, Darbhanga Police अलर्ट...

सिंहवाड़ा, दरभंगा। बनौली पंचायत के धनकौल गांव में सोमवार की रात पूर्व सैनिक लाल...

BIG NEWS @ Darbhanga में वज्रपात से 2 महिलाओं की मौत! मासूम बच्चे समेत कई लोग घायल

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा। जिले में मंगलवार की शाम तेज बारिश के साथ गिरे...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें