नवादा से बड़ी खबर है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़ रोह में संचालित देवा फ्यूल स्टेशन के मैनेजर मनोज सिंह को कब्जे में लेकर पिस्टल की नोंक पर दस लाख रुपए लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
मामला जिले के कादिरगंज थाना इलाके का है जहां, कादिरगंज-कौआकोल पथ पर ओहरी मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार दो की अपराधियों ने दस लाख लूटकर वहां से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, रोह में संचालित देवा फ्यूल स्टेशन के मैनेजर मनोज सिंह पंप पर सेल के 10 रुपए लेकर नवादा बैंक में जमा करने जा रहे थे। रूपए बाइक की डिक्की में रखा था तभी बीच रास्ते में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर चंपत हो गए है।घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
बताया जा रहा है जहां पचम्बा मोड़ के समीप सड़क लूट की बड़ी घटना हुई है। पेट्रोल पंप के मैनेजर से पिस्टल की नोंक पर बड़ी लूट को अंजाम दिया है।
अपराधियों ने 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना पेट्रोल पंप के मैनेजर ने स्थानीय पुलिस को दिया फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है।
मैनेजर मनोज सिंह पंप पर सेल के दस लाख रुपए लेकर नवादा आ रहे थे। रुपए एसबीआई की मुख्य शाखा में जमा करना था। रुपए बाइक की डिक्की में रखा था।
वे जब ओहरी मोड़ से 500 मीटर आगे कादिरगंज की ओर बढ़े थे, तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और रिवाल्वर भिड़ा दिया।
हालात को भांपकर वे बाइक छोड़ शोर मचाते हुए भागने लगे। बाइक सड़क पर ही गिर गई। इस दौरान बदमाश डिक्की से रुपए निकाल रोह की ओर भाग निकले।
मैनेजर मनोज सिंह भागते हुए कादिरगंज थाना पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस निकली लेकिन संवाद प्रेषण तक लुटेरों का अतापता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी अमरीश राहुल बताने को तैयार नहीं है।