कटिहार का कोढ़ा गैंग इन दिनों खगड़िया में डेरा डाले लगता है। कारण, जो खबर अभी खगड़िया से आ रही है वह पुलिस प्रशासन के लिए कतई चैन से रहने नहीं देगी। क्योंकि, बीस मिनट में दो आपराधिक घटनाओं से पूरा खगड़िया हिल गया है।
इससे पहले भी मार्च में खगड़िया टाउन के महात्मा गांधी रोड स्थित बंधन बैंक की शाखा को छह अपराधियों के गिरोह ने 40 लाख रुपए नकद लूट लिए थे वह भी महज पंद्रह मिनट में। पढ़िए आज की पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, खगड़िया के मशहूर राजस्थान होटल और जेएनकेटी स्कूल के पास अपराधियों ने ताबड़तोड़ दो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। अपराधियों ने एक जगह से करीब डेढ़ लाख और दूसरी जगह से नब्बे हजार की लूट को अंजाम देकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
बताया जाता है रहा है कि महज बीस मिनट के भीतर दोनों लूट की घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी वहां से निकल गए। पहली घटना राजस्थान होटल के समीप की है। यहां एक व्यक्ति से डेढ लाख की लूट हुई है। वहीं, दूसरी घटना जेएनकेटी स्कूल के पास घटित हुई। इसमें एक व्यक्ति से 90 हजार की छिनतई कर बेखौफ अपराधी आराम से निकल गए।
दो बड़ी वारदातों के बाद पूरे खगड़िया में हड़कंप है। पुलिस इन दोनों लूट कांड में कोढ़ा गैंग के लोगों के हाथ होने की बात से इनकार नहीं कर रही है। दोनों ही मामलों की तहकीकात में पुलिस जुट गई है।