
Madhubani News | आयुष्मान कार्ड…”पञ्ञत्वं भव: जी हां यही हाल है जहां बीते दो मार्च से प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानों पर बनना था आयुष्मान कार्ड। अधिकांश पीडीएस दुकानों पर आज तक नहीं पहुंचे सीएससी ऑपरेटर। कहा यह जा रहा है कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पीडीएस विक्रेता से ऑपरेटर राशि की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर लोगों में उबाल है और हरलाखी के पीडीएस दुकान पर लाभार्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। पढ़िहए पूरी खबर
Madhubani News | अधिकांश पीडीएस विक्रेताओं के यहां आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब तक कोई भी डेटा ऑपरेटर नहीं पहुंचा
हरलाखी प्रखंड क्षेत्र में वैसे तो अधिकांश पीडीएस विक्रेताओं के यहां आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अब तक कोई भी डेटा ऑपरेटर नहीं पहुंचा है। लेकिन आयुष्मान कार्ड बनाने की निर्धारित तिथि के छह दिन बीतने के बावजूद हरलाखी पंचायत के एक भी पीडीएस दुकानों पर अब तक कोई डेटा ऑपरेटर नही पहुंचा हैं। जिससे स्थानीय आम लाभार्थियों में संबंधित विभाग व सरकार के विरुद्ध आक्रोश बढ़ने लगा है।
Madhubani News | आक्रोशित लाभार्थियों का पीडीएस विक्रेता की दुकान पर जमकर हो-हंगामा
आक्रोशित लाभार्थियों ने पीडीएस विक्रेता सुशीला देवी के दुकान पर जाकर हो हंगामा किया। इस दौरान लाभार्थियों ने पीडीएस दुकान पर संबंधित विभाग व सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया है। स्थानीय वार्ड सदस्य व्यवस्था योगेन्द्र मंडल,राजाराम राय, अनिल कुमार साह,शिवेंद्र झा, मीणा देवी व रीना देवी सहित सैकड़ो लाभार्थियों ने बताया कि सरकार आयुष्मान कार्ड बनाने का समय निर्धारित किया हुआ है। जो दो से पंद्रह मार्च तक है। लेकिन निर्धारित समय के छह दिन बीतने के बावजूद इस पंचायत में अब तक एक भी लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है।
Madhubani News | जिसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी
शीघ्र समस्या का निदान नही होने पर यहां के सभी लाभार्थी आंदोलन का रुख इश्तेमाल कर लेंगे। जिसकी जवाबदेही अधिकारियों की होगी। इस संबंध में सीएससी के जिला कोऑर्डिनेटर मनोज मेहता ने बताया कि संबंधित ऑपरेटर को आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र समस्या का निदान होगा।