Muzaffarpur News। Gaighat News। Baruari हाइवे किनारे PNB का बड़ा बैंक है। इसका सूरत-ए-हाल देखिए यह….बड़ा बेहाल है।… Customers घंटों लाइन में लगे हैं।…Branch Manager खुद Cash Counter पर पसीना बहा रहे हैं।@बाकी खाली-खाली कुर्सी है?
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Gaighat News। यही है गायघाट का बरूआरी पीएनबी बैंक जहां…
यही है गायघाट का बरूआरी पीएनबी बैंक जहां कर्मचारियों की कमी होने से ग्राहक परेशान हैं। इन्हें देखने वाला कोई नहीं है। भीषण गर्मी में घंटों बिना किसी सुविधा के चंद बैंकिंग के कामों में इन्हें घंटों मशक्कत करनी पड़ रही है। वजह सिर्फ यह है, पांच में से दो कर्मी अनुपस्थित हैं। शाखा प्रंबधक खुद कैश काउंटर पर हैं। आखिर ये कुव्यवस्था क्यों और इसकी भरपाई करे भी तो कौन?
Gaighat News। उपभोक्ताओं की सुविधा पर कतई ध्यान नहीं, सोचने को भी बैंक प्रबंधन तैयार नहीं…
गायघाट प्रखंड की बरूआरी में पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा में कर्मचारियों की पर्याप्त संख्या न होने से खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पांच कर्मियों की तैनाती है। उनमें से अक्सर एक-दो के अवकाश पर रहने के कारण उपभोक्ताओं को और अधिक मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
Gaighat News। बैंक में लाखों से अधिक खाताधारकों के खाते संचालित मगर पासबुक प्रिंटर मशीन पड़ा है खराब, कौन जिम्मेदार?
बरूआरी में हाइवे किनारे पंजाब नेशनल बैंक शाखा कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है। बैंक में लाखों से अधिक खाताधारकों के खाते संचालित हैं। किसानों के लिए केसीसी की सुविधा भी बैंक में दी गई है। पासबुक प्रिंट के लिए मशीन लगाया गया है, लेकिन वह ख़राब है। पंजाब नेशनल बैंक शाखा में वर्तमान में प्रबंधक सहित पांच कर्मचारी कार्य कर रहे हैं।
Gaighat News। शनिवार को बैंक पर मंडराता साढ़ेसाती
ग्राहकों ने बताया गया कि शनिवार यानी आज बैंक में कर्मी नहीं था। अनुपस्थित रहने के कारण बहुत परेशानी हो रही है। पांच कर्मचारियों में से दो कर्मचारी कैश काउंटर पर कार्य कर रहे हैं। अन्य तीन अनुपस्थित है। इन कर्मचारियों में से भी एक या दो कर्मचारी रोजाना अवकाश पर रहते हैं। कर्मचारियों की कमी से खाताधारकों को अपने कार्य के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता है। इसलिए केवल कैश लेन देन के अलावा आज कुछ काम नहीं हो सका है।