बिहार के नवादा जिला साइबर अपराध का हब बनता जा रहा है। साइबर अपराधियों की तलाश में मंगलवार को उत्तराखंड पुलिस नवादा पहुंची, जहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है।
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट थाना क्षेत्र के ठेकेदार दिलीप सिंह को जेके सीमेंट का 10 हजार बैग दिलाने का झांसा देकर 23 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की गई थी। ठेकेदार दिलीप सिंह ने ठगी की इस घटना के बाद चंपावत जिले के लोहाघाट थाना में साइबर ठगी का प्राथमिकी दर्ज कराया था।
नंबर के लोकेशन के आधार पर Cyber ठग की गिरफ्तारी
साइबर ठगी का मामला दर्ज कर उत्तराखंड की लोहाघाट थाना पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर नवादा में छापेमारी की। स्थानीय पुलिस के सहयोग से वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव पंचायत के झौर गांव में एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार ठग की पहचान विकास कुमार, जो कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव के निवासी बिन्नू रावत का पुत्र है, के रूप में हुई है।
मुख्य आरोपित और अन्य फरार
हालांकि, ठगी के मामले का मुख्य आरोपित और अन्य कुछ आरोपित पुलिस की भनक लगते ही मौके से भाग निकले। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। पुलिस का मानना है कि नवादा के साइबर अपराधी देश के अन्य राज्यों में भी ठगी का काम कर रहे हैं।