
पटना। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास शुक्रवार शाम को बिहार में प्रवेश करेगा। इस चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में ज्यादा असर पड़ेगा। ( Cyclone Yaas HIGH ALERT in Bihar )
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिन में कहीं भी 60 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश नहीं होगी। बिहार में लो प्रेशर एरिया बना है। राज्य में आकर चक्रवात काफी कमजोर हो जाएगा। हालांकि, मानसून पर यास का सकारात्मक असर पड़ेगा। इससे बिहार में समय पर मानसून आएगा। ( Cyclone Yaas HIGH ALERT in Bihar ) अगले तीन दिनों तक कमोबेश इसी तरह के हालात रहेंगे। हवा और बारिश की आंशिक तीव्रता बढ़ सकती है। हवाओं की रफ्तार 30 किमी प्रतिघंटे से बढ़कर 40 या 45 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा
बिहार के लिए जलजमाव या बाढ़ के नजरिए से परेशानी बढ़ सकती है। अगले 72 घंटों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हवा का प्रभाव रहेगा। पूरे राज्य में तूफान का असर दिखाई देगा लेकिन बिहार के लिए चिंता की बात नहीं है। ( Cyclone Yaas HIGH ALERT in Bihar ) क्योंकि, यह पहले ही बेहद कमजोर हो चुका है, कल तक और कमजोर हो जाएगा। राज्य के लोगों को उन्होंने ना घबराने और सतर्क रहने की सलाह दी।
मौसम विभाग ने तूफान यास को लेकर पूरे राज्य में दो से तीन दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है। ( Cyclone Yaas HIGH ALERT in Bihar ) अगले 24 घंटे के दौरान पटना, कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, किशनगंज और भागलपुर में आदि कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात का पूर्वानुमान है।
आज पटना एवं इसके आसपास के इलाकों में हल्की एवं मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है। आगे तेज बारिश व मेघ गर्जन की संभावना है। 28 से 30 मई तक शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में बारिश और बादल छाए रहेंगे।

You must be logged in to post a comment.