प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छठ घाट पर गुब्बारा फुलाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हैं। घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के पकड़िया छठ घाट की है।
जानकारी के अनुसार, छठ पूजा के दौरान जिले के पकड़िया घाट पर बैलून फुलाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इसमें पंद्रह लोगों के घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इसमें से तीन लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पढ़िए खबर विस्तार से
घटना उस समय की है जब छठ व्रती और अन्य लोग घाट पर ही मौजूद थे। अचानक गुब्बारा फुलाने वाला सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। तेज आवाज के बाद छठ घाट पर भगदड़ मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को संभाला।
सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि गुब्बारा फुलाने वाला गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। इसमें करीब पंद्रह लोगों के घायल की सूचना प्राप्त है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्लास्ट हुए सिलेंडर को जब्त कर लिया है।
घायलों में 8 वर्षीय विशाल कुमार, 14 वर्षीय रोशन कुमार, 30 वर्षीय सूरज कुमार, 7 वर्षीय अंकित कुमार, 13 वर्षीय पप्पू कुमार, 15 वर्षीय पल्लवी कुमारी, 14 वर्षीय किरण कुमारी समेत पंद्रह लोग घायल हैं। इनमें तीन की हालत नाजुक है।