back to top
9 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News| बाबा कुशेश्वरस्थान में जलाभिषेक को पहुंचे 1 लाख महादेव भक्त

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News| बाबा कुशेश्वरस्थान में जलाभिषेक को पहुंचे 1 लाख महादेव भक्त| जहां, दूसरी सोमवारी। बाबा कुशेश्वरस्थान का दरबार। अहले सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ शिवगंगा घाट के पवित्र जल में स्नान (1 lakh Mahadev devotees reached Darbhanga’s Baba Kusheshwarsthan for Jalabhishek) करती मिलती है। जहां, गजेंद्र नारायण सिंह धर्मशाला के रास्ते में बनाए गए घुमावदार बेरिकेडिंग से महिला और पुरूष शिवभक्तों की अलग-अलग कतार में मंदिर परिसर में प्रवेश करते देखना अदभुत नजारा था।

Darbhanga News| मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते भक्तों की इंतजार करती सांसों में बस एक ही नाम था शिव।

चंद्रकूप से पवित्र जल लेकर कतारबद्ध खड़े होकर हर-हर महादेव की जयकार करते हुए मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते भक्तों की इंतजार करती सांसों में बस एक ही नाम था शिव। अहले सुबह मंदिर के प्रधान पुजारी और पंडा समाज ने जैसे ही सरकारी पूजा संपन्न होने के बाद मंदिर का पट आम लोगों के लिए खोला। पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए बारी-बारी मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश शुरू हो गया।

Darbhanga News| पूजा पर प्रतिबंध का असर श्रद्धालुओं की मायूसी बयां कर रही थी

गर्भगृह में श्रद्धालुओं का शिवलिंग पर फुल, बेलपत्र, अक्षत से जलाभिषेक का अदभुत सुख उनकी समृद्धि की पूरी कामना कर रही थी। वहीं, पूजा के बाद श्रद्धालुओं को गर्भगृह के दक्षिणी गेट से होते  मंदिर के पश्चिमी द्वार से बाहर निकलते कार्यकर्ताओं की टोली खास दिखी। हालांकि, मंदिर परिसर में स्थापित अन्य देवी-देवताओं को पूजा पर प्रतिबंध का असर श्रद्धालुओं की मायूसी बयां कर रही थी।

यह भी पढ़ें:  'मुझे टॉर्चर किया जा रहा है', कहकर डर रहा था बेटा –परिजन बोले– हाथ-पांव बंधे थे, हत्या है@Darbhanga Navodaya में छात्र की संदिग्ध मौत! विरोध में बवाल, मां मुखिया रूबी कुमारी बीमार

शिवनगरी में बड़े वाहनों के प्रवेश पर सख्त रोक लगाई गई थी। इसके लिए शिवमंदिर के गेट, थाना के बगल में, काली मंदिर के पास, असमा डिहवार स्थान के पास, जगतारणी ट्रेडर्स के पास तथा पारों स्कूल के पास बेरियर लगाया गया था साथ ही हर बेरियर पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल मौजूद थे|

Darbhanga News| सुरक्षा का जायजा एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी लगातार ले रहे थे।

वही, श्रद्वालुओं की सुरक्षा का जायजा एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी लगातार ले रहे थे। साथ में, न्यास समिति के उपाध्यक्ष बाबूकांत झा लगातार माइक से आवश्यक जानकारी भक्तों तक पहुंचा रहे थे। वहीं बिरौल सर्किल इंसपेक्टर सुरेश राम सुबह शिवनगरी पहुच कर स्थिति का जायजा लिया| थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिह भीड़ को नियंत्रित करने में स्वयं जुटे रहे।

Darbhanga News| थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया

लगभग एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दूसरी सोमवारी को जलाभिषेक किया।  थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया,पहली सोमवारी से कुछ कम भीड़ थी। भक्तों को किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, इसके लिए महिला और पुरूष पुलिस बल विभिन्न स्थानों पर तैनात दिखे।

जरूर पढ़ें

Bihar Bandh Train Protest Darbhanga | दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत और बिहार संपर्क ट्रेन को रोका, जमकर नारेबाजी, गायघाट में प्रदर्शन

दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स | बिहार बंद के आह्वान पर शनिवार को दरभंगा...

Madhubani Road Accident News: मधुबनी में सरकारी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत! लौकही में थे पदस्थापित कृषि समन्वयक चंदन

मधुबनी में सरकारी कर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत! लाश पहुंचते ही गांव में...

Madhubani में हत्या, Jaipur भागा, Darbhanga में धराया, मरने से पहले तुफैल छोड़ गया था कातिल का क्लू?

हत्या कर जयपुर भागा आरोपी दरभंगा स्टेशन से गिरफ्तार! पुलिस की बड़ी कामयाबी। 1...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें