
बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई में प्रतिनियुक्त किए गए पांच में चार शिक्षक ही कार्य का निष्पादन करते देखे जा रहे हैं। जबकि एक शिक्षिका लगातार अनुपस्थित हैं। पढ़िए शिक्षा तंत्र की कुव्वस्था की यह उत्तम सेन गुप्ता की रिपोर्ट…
जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पांच शिक्षक को प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय में 08 अप्रैल 2022 से प्रतिनियुक्त किया गया। इनमें मध्य विद्यालय लदहो के विजय मांझी, मवि हनुमाननगर के कुमार विमल सहनी, मवि नवभरण के नवीन कुमार झा, मवि जगन्नाथपुर की साक्षी एवं प्राथमिक विद्यालय ठीका के शिक्षक मो.लालबाबू मुख्य हैं।
जो प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के कार्यालय में नव नियोजित शिक्षक से नियुक्ति पत्र संपुष्टि कार्य करने और शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद नियुक्ति आवेदन पत्र संकलन कार्य का निष्पादन कर रहे हैं।
वहीं मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर की शिक्षिका साक्षी प्रतिनियुक्ति के दिन से ही अपने कार्य स्थल से लगातार अनुपस्थित चल रही हैं। शिक्षिका साक्षी के अनुपस्थित रहने के बारे में पूछे जाने पर प्रतिनियुक्त शिक्षकगण कुछ भी बताने से अपने को परहेज कर रहे हैं।
बीईओ कृषण कुमार ने बताया
कि कौन प्रतिनियुक्त हैं और कौन अनुपस्थित हैं यह हमारे संज्ञान में नहीं है, चूंकि ये सभी शिक्षक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी के स्तर से प्रतिनियुक्त किए गए हैं।