दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा में स्पीडी ट्रायल (Speedy trial) से दूसरी बार शराब पीने के मामले में एक अभियुक्त को एक वर्ष की सजा दिलवाई गई है।
जानकारी के अनुसार, दरभंगा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से साफ है कि दरभंगा पुलिस शराब माफिया और शराब पीने वालों को कतई बख्शने के मूड में नही है।
दरभंगा पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में हत्या, दुष्कर्म, आर्म्स एक्ट जैसे बड़े आपराधिक घटनाओं की श्रेणी में मद्यनिषेध भी है। मद्यनिषेध में पकड़ाए आरोपी पर भी दरभंगा पुलिस स्पीडी ट्रायल चलवाकर दंड दिलवा रही है।
ताजा मामला, हायाघाट से जुड़ा है। जहां, एक्साइज कोर्ट 1 सत्य भूषण आर्य की कोर्ट ने हायाघाट के रूस्तमपुर थाना के स्व. रामविनय सिंह के पुत्र संतोष कुमार को एक वर्ष कारावास की सजा सुनाई है।
संतोष कुमार को दूसरी बार शराब पीते पुलिस ने दबोचा था। इससे पहले भी शराब मामले में कई लोगों को सजा हो चुकी है।