प्रभास रंजन। सब हेड:शराब, कारोबार, नेटवर्क, हथियार और दरभंगा पुलिस
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन
शराब के साथ हथियार भी बरामद
सबटाइटल:
495 लीटर नेपाली देशी शराब, देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद
खबर का हुक्स:
अवैध शराब के धंधे पर पुलिस की सख्त नज़र!
हथियार और शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई!
पुलिस छापेमारी में नेपाली शराब और हथियार बरामद!
बड़ी बात: कैंपेन को और मजबूत करने की तैयारी:
इस अभियान के तहत प्रशासन ने अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
मुख्य खबर:
सदर अनुमंडल के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब और हथियार की बड़ी खेप बरामद की है। 22 अक्टूबर की प्रथम पाली गश्ती के दौरान मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर बाजिदपुर गांव में सुनसान परती जमीन पर छापेमारी की गई। इस दौरान 495 लीटर नेपाली सोफिया देसी शराब और एक लोडेड देसी पिस्टल, जिसमें 02 जिंदा कारतूस थे, बरामद किए गए।
बाजिदपुर के सुनसान इलाके में हो रहे इस अवैध शराब
ग्राम बाजिदपुर के सुनसान इलाके में हो रहे इस अवैध शराब भंडारण की जानकारी पुलिस को मिली थी। मौके पर 11 बोरे शराब जिनमें 1650 बोतलें थीं, पकड़ी गईं। इस पूरी कार्रवाई के दौरान आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी ली गई, जहां से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद हुई।
शराब माफिया के खिलाफ यह अभियान आगे भी
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।