दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना पुलिस ने बुधवार देर रात बरहेता स्थित गीतांजलि कॉलोनी में शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में संजय सिंह के पुत्र राजा सिंह के घर से विभिन्न ब्रांड की लगभग 112 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स, दरभंगा।
शराब कारोबारी मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश
छापेमारी के दौरान राजा सिंह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर से शराब जब्त कर कड़ाई से जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राजा सिंह के घर शराब की खेप लाई गई है, जिसके बाद टीम ने रात्रि छापेमारी की।
मामला दर्ज, गिरफ्तारी की कोशिश जारी
पुलिस ने राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसके पीछे और कौन लोग शामिल हैं।