Darbhanga News|Big Breaking News| Darbhanga CTET Exam में धराए 12 मुन्ना भाई। बड़ी ब्रेकिंग खबर दरभंगा से सीटीईटी परीक्षा से आ रही है। यहां परीक्षा के दौरान 12 मुन्ना भाई को दबोचा गया है। सभी दूसरे के बदले में परीक्षा दे रहे थे। यह बड़ी कार्रवाई चार स्कूलों पर हुई है। जहां, अलग-अलग मुन्ना भाइयों को पकड़ा गया है।
Darbhanga News | CTET Exam | पहली बार महिला मुन्ना बहन भी गिरफ्तार
सभी मुन्ना भाई परीक्षार्थी से 50 हजार रुपए लेकर परीक्षा देने के लिए विभिन्न सेंटरों पर गए थे। जहां बायोमेट्रिक जांच के दौरान अंगूठे की मिलन नहीं होने के कारण संदेह के आधार पर सभी से पूछताछ की गई तो उन लोगों ने स्वीकार किया दूसरे के बदले परीक्षा देने आए हैं। पहली बार दो महिला मुन्ना बहन भी गिरफ्तार की गई है।
Darbhanga News | CTET Exam | SSP जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने थानाध्यक्ष को दिया निर्देश
एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि पकड़े गए सभी मुन्ना भाई व जिसके बदले परीक्षा दे रहे थे उन लोगों पर भी मामला दर्ज कर कार्रवाई करें। हालांकि वह सभी परीक्षार्थी फरार हो गए हैं। हालांकि इन सब मुन्ना भाई का कोई ना कोई सरगना होगा। सभी मुन्ना भाई 50 हजार रुपए में ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे।
Darbhanga News | CTET Exam | Madhubani Connection! अपने बहन के जगह पर दे रही थी परीक्षा
पकड़े गए मुन्ना भाई मधुबनी जिला और दरभंगा जिला के बताए जाते हैं। हालांकि पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है मामले की तहकीकात की जा रही है। बायोमेट्रिक मशीन से अंगूठा के मिलान का ऑनलाइन रिपोर्ट जब मुख्यालय पहुंचा तो वहां से कॉल कर बताया गया छात्र व छात्राओं का नाम और नंबर उसके बाद स्कूल प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की गई। पकड़ी गई दो महिला दो मुन्ना बहन अपने बहन के जगह पर परीक्षा दे रही थी।
Darbhanga News | CTET Exam | मुन्ना भाइयों का बढ़ता जा रहा है मनोबल
कई तरह के कंपटीशन का परीक्षा हुआ इसके पूर्व भी कई मुन्ना भाई गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन सरगना की तलाश पुलिस अब तक नहीं कर पाई थी। जिसके कारण मुन्ना भाइयों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
Darbhanga News | CTET Exam | लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया
खबर लेकर जाने तक मामला दर्ज किया जा रहा था। लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि अभी सभी मुन्ना भाइयों के खिलाफ तहकीकात की जा रही है किन के बदले कौन परीक्षा दे रहे थे। फिलहाल कुछ भी बताया नहीं जा सकता है।
Darbhanga News | CTET Exam | Madhubani जिले के लौकही थाना क्षेत्र के बलुआ
गिरफ्तार फर्जी छात्र जिला स्कूल से मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के बलुआ निवासी रणवीर यादव के पुत्र धर्मेंद्र कुमार,घोघटिया थाना क्षेत्र निचमा गांव निवासी यदुनंदन यादव का पुत्र विमल कुमार, एंजेल हाई स्कूल से मधुबनी जिले के लौकही थाना क्षेत्र के ककरडोभ ल गांव निवासी रामकुमार शाह के पुत्र राजकुमार, वही उसका भाई राजा कुमार, डॉन बास्को स्कूल करमगंज से सुपौल जिला के मरौना थाना क्षेत्र के मुगराहा गांव निवासी राम बहादुर भगत के पुत्री नीतू कुमारी , मधुबनी जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सुगा पट्टी गांव निवासी जगन्नाथ बिंदवार के पुत्र ईश्वर कुमार, मधुबनी जिले के लोकही थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी योगधर प्रसाद के पुत्र शशिकांत भारती , एमएल अकैडमी स्कूल से सदर थाना क्षेत्र के धोई निवासी रामबाबू मंडल के पुत्र सरवन कुमार, मधुबनी जिला के मधेपुर थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी राम प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार को लहरिया सराय थाने मैं गिरफ्तार किया गया है।
Darbhanga News | CTET Exam | पटना के सोनू राजभर के बदले देने आया था परीक्षा
एंजेल हाई स्कूल और डॉन वास्को स्कूल से दो-दो अभ्यर्थी को दूसरे पाली में गिरफ्तार किया गया इस परीक्षा में अलग अलग परीक्षा केंद्रों से कुल 12 फर्जी परीक्षार्थी क्रमशः बहादुरपुर थाना अंतर्गत नोट्रेडम इंटरनेशनल स्कूल, भैरोपट्टी परीक्षा केंद्र से एक फर्जी परीक्षार्थी मुकेश कुमार पिता सोमारू प्रजापति पता दाउदनगर जिला औरंगाबाद है जो महेंद्रू पटना के सोनू राजभर के बदले परीक्षा देने आया था । उक्त फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर बायोमैट्रिक्स में जांच के दौरान पकड़ा गया । आवेदक सह केंद्र अधीक्षक हेमंत कुमार के आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है
वही दूसरी घटना सदर थाना अंतर्गत डी0ए0भी0 पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र से 02 फर्जी अभ्यर्थी 01.गुरु शरण यादव, उम्र-25 वर्ष पे० शिवनारायण यादव, सा० अरनामा, पोस्ट वासुदेवपुर, थाना लौकहा, जिला मधुबनी एवं 02. सोनू कुमार, उम्र – 26 वर्ष, पे० जगदीश महतो, सा० बलुआ , थाना- फूलपरास, जिला – मधुबनी को गिरफ्तार किया गया हैं
लहेरियासराय थाना अंतर्गत अलग अलग परीक्षा केंद्रों से कुल 09 क्रमशः जिला स्कूल परीक्षा केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी 01.धमेंद्र कुमार, उम्र- 34 वर्ष, पे० रणबीर यादव, पता बलुआ, मो० करहरी, थाना- लौकही, जिला- मधुबनी, 02. विमल कुमार, उम्र – 26 वर्ष, पे० यदुनंदन यादव, सा० निधमा, थाना मोधाडिहा , जिला- मधुबनी एवं एंजेल स्कूल परीक्षा केंद्र से दो फर्जी परीक्षार्थी 03.राजा कुमार, उम्र-26 वर्ष पे० रामपुकार साह, सा० ककरडाभ, थाना लौकही, जिला मधुबनी, 04. सुनीता कुमारी उम्र 25 वर्ष पे० लक्ष्मण यादव, पदमौल, थाना मासरक, जिला- सारण एवं डोनबोस्को स्कूल परीक्षा केंद्र से पांच फर्जी परीक्षार्थी 05.नीतू कुमारी, उम्र-20 वर्ष पे० राम बहादुर मंडल, सा० मुवराध थाना मरौना जिला सुपौल 06. ईश्वर कुमार, उम्र-26 वर्ष, पे ० जगन्नाथ बिदवार, पता- सगापट्टी, थाना- फूलपरास,जिला मधुबनी 07. शशिकांत भारती, पे० योगधर प्रसाद, सा० लक्ष्मीपुर, थाना लौकही, जिला मधुबनी, 08. श्रवण कुमार मंडल, पे० रामबाबू मंडल सा० धोई, थाना- सदर, जिला दरभंगा, 09. मनोज कुमार, पे० राम प्रसाद यादव, सा० शंकरपुर, थाना- मधेपुर, जिला- मधुबनी को गिरफ्तार कर अग्रिम कारवाई की जा रही हैं।