
दरभंगा ब्रेकिंग: अपहरण से दहशत, लेकिन राहत की खबर! मधुबनी से दरभंगा तक… अपहरण की गुत्थी सुलझी, 12 वर्षीय हेमा दामिनी सकुशल बरामद, पुलिस ने 48 घंटे में दिखाया कमाल।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
दो दिन में सुलझा केस, मधुबनी से अपहृत दरभंगा में मिली
मधुबनी से अपहृत 12 साल की बच्ची दरभंगा में मिली, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से परिवार खुश। कोतवाली पुलिस की बड़ी उपलब्धि! 12 वर्षीय हेमा दामिनी सुरक्षित मिली, दो दिन में सुलझा केस@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
बच्ची की बरामदगी के बाद अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी
दरभंगा, देशज टाइम्स। कोतवाली थाना कांड संख्या-77/25 से संबंधित अपहृता हेमा दामिनी (उम्र 12 वर्ष), पिता- अलोक कुमार, ग्राम- रुपौली, थाना- लाखनौर, जिला- मधुबनी तथा वर्तमान पता नाग मंदिर, थाना कोतवाली, जिला दरभंगा को पुलिस ने दो दिन के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बच्ची की बरामदगी के बाद अग्रिम कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।