स्वतंत्रता दिवस पर दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा में बवाल! रजा चौक पर सांप्रदायिक तनाव! युवक की धुनाई के बाद पुलिस-भीड़ आमने-सामने। युवक को खंभे से बांधकर पिटाई, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग। स्वतंत्रता दिवस पर उन्माद फैलाने वाला युवक गिरफ्तार, माहौल बिगड़ने से बचा। रजा चौक पर क्यों भड़की भीड़? आपत्तिजनक तख्तियां, पिटाई और पुलिस कार्रवाई का क्या है सच, पूरी खबर@सिंहवाड़ा,देशज टाइम्स।
भरवाड़ा नगर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस पर तनाव, पुलिस की तत्परता से टला बड़ा विवाद
दरभंगा, देशज टाइम्स सिंहवाड़ा | स्वतंत्रता दिवस के दिन भरवाड़ा नगर पंचायत के रजा चौक पर कुछ युवकों ने सांप्रदायिक उन्माद फैलाने की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों की सक्रियता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा विवाद टल गया।
क्या है मामला?
आरोप है कि निस्ता निवासी ललन चौपाल (28), पिता विपत चौपाल, हाथ में आपत्तिजनक स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जुलूस के रूप में रजा चौक पहुंचा और एक-दो धर्म विशेष के खिलाफ नारेबाजी करने लगा।
स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर बिजली पोल से बांध दिया और पिटाई की। आक्रोशित भीड़ ने मुख्य पथ पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। इस दौरान हुई झड़प में मो. जमानुल्ला (पुत्र मो. अलाउद्दीन, निवासी काजी मुहल्ला) घायल हो गए। उनका इलाज सिंहवाड़ा अस्पताल में किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी युवक ललन चौपाल को गिरफ्तार कर उसके पास से आधा दर्जन आपत्तिजनक कार्डबोर्ड जब्त किए। दरभंगा एसएसपी जगन्नाथ जला रेड्डी के निर्देश पर जिले के कई थाना की पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया और संवेदनशील जगहों पर बल तैनात कर दिया। मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीपीओ सुभेंद्र सुमन, पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष बसंत कुमार, सदर थानाध्यक्ष और सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे।
भाकपा (माले) नेता नेयाज अहमद ने कहा
भाकपा (माले) नेता नेयाज अहमद ने कहा कि इस घटना की संपूर्ण जांच होनी चाहिए और आरोपी के मोबाइल डिटेल्स खंगाले जाएं कि इसके पीछे कौन लोग हैं। उन्होंने कहा कि बिना कारण सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष द्वारा लाठीचार्ज करना निंदनीय है।
राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने कहा
राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा मौके पर पहुंचे और लोगों से आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से हर बिंदुओं पर विमर्श करने व हर हाल में प्रेम के साथ इलाके की छवि को दागदार नहीं करने की अपील की।