दरभंगा। जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर मद्य निषेध विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 164.160 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार को जप्त किया और उसके चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
विभिन्न जगहों पर छापेमारी और गश्ती अभियान
सहायक आयुक्त, मद्य निषेध ने बताया कि जिले में लगातार छापेमारी और गश्ती अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दो अन्य अभियुक्तों को भी होम डिलीवरी और शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है और इसके तहत शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन और भंडारण पूरी तरह प्रतिबंधित है।
यह कार्रवाई बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 (संशोधित) के तहत की गई।
आगे की कानूनी कार्रवाई जारी
मद्य निषेध विभाग ने बताया कि सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानें पूरी शराबबंदी कानून की जानकारी
बिहार शराबबंदी कानून और इसके प्रावधानों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बिहार सरकार मद्यनिषेध विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।