दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई मंगलवार को सामने आई है। भालपट्टी से 1719 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए भालपट्टी पुलिस ने बोलेरो पिकअप भी बरामद कर लिया है।@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स, दरभंगा।
बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के तहत दरभंगा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। भालपट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम भालपट्टी में अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई करते हुए महिंद्रा बोलेरो पिकअप वाहन से 1719 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
यह कार्रवाई SSP दरभंगा जगुनाथ रेड्डी के निर्देशन में की गई। मद्यनिषेद इकाई, बिहार पटना से मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए भालपट्टी गांव में छिपाकर ले जाई जा रही थी शराब की बड़ी खेप को बरामद कर लिया है।
बरामदगी का पूरा ब्योरा
वस्तु | संख्या/मात्रा |
---|---|
महिंद्रा बोलेरो पिकअप | 1 वाहन |
विदेशी शराब (कार्टून) | 191 कार्टून (कुल 1719 लीटर) |
SBI FASTag स्कैनर | 1 यूनिट |
Airtel सिम कार्ड | 1 यूनिट |
अग्रिम कार्रवाई जारी, जांच में जुटी पुलिस
शराब की तस्करी के पीछे संगठित नेटवर्क की जांच शुरू हो गई है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि शराब की खेप कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई होनी थी।वाहन और डिजिटल डिवाइस की फोरेंसिक जांच भी कराई जा सकती है।
दरभंगा पुलिस की सतर्कता रंग ला रही है
जिले में अवैध शराब के निर्माण व तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही है पुलिस ने हाल के महीनों में कई बड़ी बरामदगियां की हैं। SSP दरभंगा जगुनाथ रेड्डी ने दोहराया है कि अवैध शराब कारोबारियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।