मई,4,2024
spot_img

Darbhanga News | Ghanshyampur News| पछुआ हवा ने आग को लहकाया…सिलेंडर ब्लास्ट से भड़की ज्वाला…मचा तांडव…18 घर दहन में जले, बचीं सिर्फ राख

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News | Ghanshyampur News| पछुआ हवा ने आग को यूं लहकाया…सिलेंडर ब्लास्ट से भड़की ज्वाला। …मचा तांडव, चारों ओर कोहराम…18 घर दहन में जले। बचीं सिर्फ राख। यह है घनश्यामपुर के लिए मंगल का दिन, जो अमंगल साबित हो चुका है।

Darbhanga News | Ghanshyampur News| ताबड़तोड़ आग का चहुंओर साम्राज्य, बाथ के बाद बुढ़ेव इनायतपुर

ताबड़तोड़ आग ने अपना साम्राज्य यूं फैलाया। थाना क्षेत्र के अधारपुर पंचायत के बाथ गांव में कमला बांध के पास पहले शर्मा बंधुओं के दस घर जलाकर राख कर दिए। फिर, शुरू हुआ बुढ़ेव इनायतपुर में आग की गलत इनायती का जहां, गैस सिलेंडर के विस्फोट ने आग को यूं लहराया, देखते ही देखते डेढ़ दर्जन घर जलकर राख हो गए। तत्काल सीओ पवन कुमार साह आगे आए। पीड़ित परिवारों को थामा। बेहतर सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया। जहां…जीवन पूरी तरह अथाह हो चुका है…

Darbhanga News | Ghanshyampur News| ताबड़तोड़ आग का चहुंओर तांडव, गैस सिलेंडर ने और लहकाया

जानकारी के अनुसार, घनश्यामपुर में लोगों को सोचना होगा। बार-बार हर जगह लगती आग से भारी तबाही का मंजर दिख रहा है जहां बाथ के बाद प्रखंड क्षेत्र के बुढेव इनायतपुर पंचायत का भरसाह गांव पूरी तरह तबाह हो चुका है। मंगल की दोपहर अमंगल लेकर आई। अचानक आग की लहक में आठ घर जलकर खाक हो चुके हैं। कुछ भी नहीं बचा। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते अठारह घर स्वाह हो गए। हद यह, इस दौरान गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट ने आग को और बहका दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| प्रचंड पछुआ, तेज धूप, धूल फांकिए, ये अतिक्रमणकारी...सरकारी मेहमान,...सड़क जाम ले रहा कड़ा इम्तिहान

Darbhanga News | Ghanshyampur News| गांव में अगर कुछ दिखा तो वह सिर्फ धुंआ। और अफरा तफरी का माहौल

ऊपर से तेज पछिया हवा के झोंके। आग को रूकने ही नहीं दे रहा था। आग की गति लगातार विकराल हो रही थी। ताबड़तोड़ घरों को निशाना बनाती आग इतनी तेजी से फैली कि गांव में अगर कुछ दिखा तो वह सिर्फ धुंआ। और अफरा तफरी का माहौल। जान बचाने की जिद के साथ सामानों की सुरक्षा बड़ी जवाबदेही थी लेकिन कुछ नहीं बचा।

Darbhanga News | Ghanshyampur News| बदहवास भागते लोग, विकल्प बचा कहां…चीख पुकार

लोग जान बचाने के लिए बदहवास भागते रहे। कोई पानी ला रहा था। कोई सामान को बाहर निकालने की जद्दोजहद में जुटा था लेकिन घर छोड़कर इधर उधर भागने के अलावे लोगों के पास और कोई विकल्प नहीं बचा था। चारों तरफ चीख पुकार मची थी।

यह भी पढ़ें:  Rising Stars | Darbhanga Radiance Classes Outshines Kota Giants in JEE Excellence!

Darbhanga News | Ghanshyampur News| गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट के बाद स्थिति नियंत्रण के पार

जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि आग सबसे पहले हैदर अली के घर लगी। आग लगते ही यहां गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया। इससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। आग यूं लहकी कि देखते ही देखते मो. शब्बे अहमद, सैयद अहमद,हैदर अली, मो. हफीक, अब्दुल हन्नान, सफीद के अलावे कुल अठारह घर जलकर रखा हो गए। घर के अंदर के सारे कपड़े, बर्त्तन, अन्य गृह उपयोगी सामानों के साथ दो बाइक और दो साइकिल भी जलाकर राख हो गए।

Darbhanga News | Ghanshyampur News| पड़ोसी गांव से भी पहुंचे लोगों ने दिखाई आग से लड़ने की ताकत

जानकारी मिलते ही अगल-बगल के गांवों से भी लोग आग बुझाने के लिए जरूर पहुंचे लेकिन आग की हिम्मत देखकर सभी पस्त हो गए। तेज लपटें, इतनी तेज हो रही थी कि लोगों के आग बुझाने के हर तरकीब बेकार साबित हो गए। ग्रामीणों के साथ पड़ोसी गांवों के लोगों ने वैसे जमकर आग का सामना किया। इस दौरान अग्निशमन को भी फोन किया गया। लेकिन जबतक दमकल पहुंचा। आग पर तो काबू पाया जा सका लेकिन सामान और घर की बर्बादी और राख में मिलते हसरत को बचाना संभव ना हो सका।

Darbhanga News | Ghanshyampur News| सीओ सीओ पवन कुमार साह भी मौका-ए-हादसा पर पहुंचे

इस दौरान, सीओ सीओ पवन कुमार साह भी मौका-ए-हादसा पर पहुंचे। उन्होंने हर घर का जायजा लिया। हर घर की क्षति का आंकलन करने के बाद उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी पीड़ित परिवारों को पॉलिथिन उपलब्ध कराया जा रहा है। सहायता राशि का भुगतान भी जल्द होगा। मगर, सवाल है, इन राशि से फिर से वही आशियां बनकर तैयार हो जाएंगें। वो उम्मीदें फिर से जाग जाएंगीं…शायद नहीं। मगर, सचेत होगा कौन?

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| अररिया चुनाव कराने आए मुजफ्फरपुर के जवान की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें