Darbhanga News| Darbhanga Lok Sabha Seat| चचरी पुल और नाव…के सहारे गढ़ेंगे 2 लाख 61 हजार 669 वोटर गौड़ाबौराम की नसीब। जहां, दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में 147 भवन में कुल 261 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें कुल दो लाख 61 हजार 669 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 24 हजार 736 है।
Darbhanga News| Darbhanga Lok Sabha Seat| किन्नर मतदाता…एक वोट बड़ा अनमोल
वहीं, पुरूष मतदाताओं की संख्यां 1 लाख 36 हजार 932 है। वहीं एक किन्नर मतदाता भी 1 हैं। इधर शांतिपूर्ण मतदान करवाने के लिए कुल 36 सेक्टर पदाधिकारियों के अलावा पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर युनुस अंसारी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों के आसपास 100 मीटर के अंदर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागु कर दिया गया हैं।
Darbhanga News| Darbhanga Lok Sabha Seat| डीसीएलआर युनुस अंसारी ने बताया
मतदान केंन्द्रों के आसपास 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होगें। साथ ही मतदान केंद्र के आसपास मतदान अवधि में किसी भी प्रकार की वाहन का आवागमन पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगा रहेगा। यह आदेश अधिकारी एंव मतदान कार्य में लगे कर्मियों पर लागू नहीं होगा। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की उपद्रव नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह चौकसी बरत रही हैं।
Darbhanga News| Darbhanga Lok Sabha Seat| गड़बड़ी पर कीजिए 0624 222240 नंबर पर कॉल
हर मतदान केन्द्रों पर दंडाधिकारी एंव सशस्त्र पुल बल की तैनाती की गई हैं। वहीं अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रुम स्थापित किया गया हैं। जहां 0624 222240 नंबर पर आम जनता भी किसी भी बूथ पर किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसका त्वरित गति से निदान किया जाएगा।
Darbhanga News| Darbhanga Lok Sabha Seat| एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया
एसडीओ उमेश कुमार भारती मतदान कर्मियों को भयमुक्त होकर निषपक्ष मतदान कराने की बात भी कही है। बताया कि आज सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी पहुंच गये हैं जो नहीं पहुंचे हैं वे शाम तक हर-हाल में पहुंच जाएंगें। सभी मतदान केंद्रों पर साधन संसाधन के सभी तरह की व्यवस्था पहले ही की जा चुकी हैं।
Darbhanga News| Darbhanga Lok Sabha Seat| नाव और चचरी पुल से चलकर भी पहुंचेंगे लोग, करेंगे मतदान
वहीं, गौड़ाबौराम विधान सभा क्षेत्र के किरतपुर प्रखंड के बूथ नंबर 244 प्राथमिक विद्यालय अमृत नगर, बूथ नंबर 245 प्राथमिक विद्यालय सिरानिया, बूथ नंबर 246 प्राथमिक विद्यालय पकरिया, बूथ नंबर 247 और 248 उत्क्रमित विद्यालय भालुआहा, बूथ नंबर 253 और 254 उत्क्रमित विद्यालय कदबारा,बूथ नंबर 256 मध्य विद्यालय बर्दी पुर,बूथ नंबर 257 प्लस टू उच्च विद्यालय लक्ष्मीपुर कोकरवा बूथ नंबर 258 और 259 उत्क्रमित विद्यालय रघुनाथ पुर में चचरी पुल और नाव के सहारे वोटर मतदान करेंगे। बूथ नंबर 244 के अमृत नगर और बूथ नंबर पकरिया में चचरी पुल के सहारे मतदान कर्मियों पहुंचे।