

दरभंगा | छठ पूजा की तैयारी में दिखा नवाचार ‘आवश्यकता अविष्कार की जननी है’ — इस कहावत को सच कर दिखाया जा रहा है जे.पी. चौक, भगवानदास मोहल्ला में।
यहां सड़क के बीचों-बीच पाइप के सहारे बीस फीट लंबा, पांच फीट चौड़ा और एक फीट गहरा कृत्रिम तालाब तैयार किया जा रहा है।
हरिबोल तालाब में 250 परिवारों की व्यवस्था पूरी
वार्ड 21 के हरिबोल तालाब में लगभग ढाई सौ परिवारों के लिए छठ पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। तालाब में घाट की सफाई, सजावट और प्रकाश व्यवस्था का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।
मंदिर परिसर और चौड़ी सड़कों पर बन रहे कृत्रिम तालाब
हरिबोल तालाब में जगह की कमी को देखते हुए आसपास के मंदिर परिसर और चौड़ी सड़कों पर भी कृत्रिम तालाबों का निर्माण शुरू किया गया है। इसका काम शनिवार से तेजी से चल रहा है।
वार्ड 21 के पार्षद नवीन सिन्हा ने बताया
छठ पूजा समिति, भगवानदास पिछले तीस वर्षों से वार्ड 21, 20, 22 और 24 के व्रतियों के लिए सफाई, होमाद और बिजली की व्यवस्था करती रही है।
पारंपरिक घाटों पर पूजा संभव नहीं
इस बार नदी में पानी अधिक बढ़ जाने के कारण पारंपरिक घाटों पर पूजा संभव नहीं है, इसलिए समिति के लोग मिलकर वैकल्पिक व्यवस्था कर रहे हैं ताकि सभी व्रती श्रद्धापूर्वक छठ पर्व मना सकें।








